‘Tadap’ Screening पर Ahan Shetty के पोस्टर को Salman Khan ने किया KISS, वायरल हुआ वीडियो

0
495
tadap
'Tadap' Screening पर Ahan Shetty के पोस्टर को Salman Khan ने किया KISS, वायरल हुआ वीडियो

अभिनेता अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प (Tadap) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि ‘तड़प’ 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसके लिए मुंबई में ‘तड़प’ का शानदार प्रीमियर हुआ। जहां रिया चक्रवर्ती, काजोल, सलमान (salman khan) खान समेत कई सितारे पहुंचे थे।

सलमान खान ने पोस्टर को किया किस

वहीं फिल्म के प्रीमियर के दौरान सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां वह अहान शेट्टी के तड़प के पोस्टर को किस करते नजर आए। जैसे ही सलमान खान ने पोस्टर को किस किया वैसे ही सुनील शेट्टी उन्हें गले लगा लेते हैं। इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहें हैं।

तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है

तड़प में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं। यह 2018 की तेलुगु फिल्म RX 100 की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे अजय भूपति ने निर्देशित किया था। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं। फिल्म में लक्ष्मण के रूप में सुनील शेट्टी भी हैं। तड़प’ में (ईशान-रमिशा) की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे के प्यार में करते हैं। जैसे ही दोनों घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताते हैं तो खूब बवाल होता है।

ट्रेलर को मिला है भरपूर प्यार

‘तड़प’  के 2 मिनट -48 सेकंड के ट्रेलर में अहान शेट्टी को एक पावर-पैक अवतार में दिखाया गया है। ट्रेलर के पहले कुछ सेकंड में उन्हें स्टंट करते और लोगों को घूंसा मारते हुए दिखाया गया था इसके बाद, हमें तारा सुतारिया के साथ उनका रोमांटिक अवतार देखने को मिलेगा। धमाकेदार किस से लेकर चुटीले डायलॉग्स तक, ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।

तड़प के ट्रेलर ने सभी को प्रभावित किया। ट्रेलर में हमें फिल्म में अहान के किरदार की झलक देखने को मिलती है। उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में एक सुनसान इमारत के अंदर देखा जा सकता है, अभिनेता एक इमारत से बाहर आते है, इस ट्रेलर में उन्हें सर्टलेश और सिगरेट पीते हुए एक झलक दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty की फिल्म Tadap का गाना tum se bhi zyada रिलीज, फैंस ने कहा Best Chemistry

फिल्म ‘Tadap’ के प्रीमियर में एक साथ दिखे Athiya Shetty और KL Rahul, लोगों की टिकी निगाहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here