Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर सुनें बॅालीवुड के ये देशभक्ति सुपरहिट Songs

0
407
Republic Day
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर सुनें बॅालीवुड की ये देशभक्ति सुपरहिट सॉन्ग्स

Republic Day 2023: आज देशभर में गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया जा रहा है। 26 जनवरी साल 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था जिसकी खुशी में हर साल 26 जनवरी को ही रिपब्लिक डे के रुप में मनाया जाता हैं। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदार को शुभकामनाएं देते हैं। आपको बता दें कि आज 74 वां गणतंत्र दिवस है। आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए खास होता है, तो इस मौके पर आइये सुनते हैं कुछ देशभक्ति बॅालीवुड सॉन्ग्स…

Republic Day 2022
Republic Day (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Republic Day बेस्ट सॉन्ग्स

फना-

फिल्म फना का देश रंगीला गाना सभी का फेवरेट सॅान्ग है। रिपब्लिक डे के मौके पर ऐसा कभी नहीं हुआ कि स्कूल या कॅालेज में इस गाने में डांस नही किया गया हो। इस गाने में काजल है जो कि बेहद ही खूबसूरत अंदाज से अपने भारत को रंगीला बता रही हैं।

चक दे इंडिया- 

फिल्म चक डे इंडिया का चक दे इंडिया गाना भी बहुत ही शानदार है। इस गाने में शाहरुख खान अपनी हॅाकी टीम को प्रेक्टिस कराते दिखाए गए हैं।

ये जो देश है तेरा-

ये गाना फिल्म स्वदेश का है। फिल्म में शाहरुख है, यह भी बॅालीवुड का बेस्ट देशभक्ति गाना है।

तेरी मिट्टी में मिल जाऊं-

अक्षय कुमार का यह गाना सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें देशभक्ति के सारे रुप को दिखाया गया हैं।

मां तुझे सलाम- 

कई सालों से ये गाना रिपब्लिक डे का फेवरेट गाना बना हुआ है। इस गाने को ए आर रहमान ने गाया हैं।

जय हो-

स्लम डॅाग मिलीनियन का यह हो गाना बहुत सुपर हिट हुआ था। इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।

ऐसा देश है मेरा-

फिल्म वीर जारा का इस गाने में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा हैं। गाने में बहुत प्यारे तराके से सभी चीज को दिखाया गया है। गाने को उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।

ये मेरा इंडिया-

इस गाने में महीमा चौधरी और अमरीश पूरी है जो कि सभी बच्चों के साथ ये मेरा इंडिया गाने में डांस करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Republic Day 2022: देश भर में हो रहे हैं कार्यक्रम, देखें तस्वीर और VIDEO

Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया यह शानदार Doodle, दिख रही है भारतीय संस्कृति की झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here