Rashmika Mandana Birthday: नेशनल क्रश बन कर लाखों दिलों को जीतने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कर्नाटक से ही पूरी की है।

रश्मिका ने अपने करियर की शुरूआत कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों से की थी। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री साल 2018 में फिल्म ‘चालो’ से हुई थी। अभिनेत्री की एक्टिंग फैंस को काफी ज्यादा पंसद आती है। इतना ही नहीं साल 2020 में रश्मिका को नेशनल क्रश तक का खिताब दिया गया है।
Rashmika Mandana Birthday: जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
रश्मिका की क्यूटनेस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। कर्नाटक में तो रश्मिका का निक नेम ही नेशनल क्रश हैं, वहीं एक्सप्रेशन क्वीन के खिताब पर भी उनका ही कब्जा है।

फिल्म पुष्पा पार्ट 1 ने रश्मिका के करियर को पंख दिए और वह एक बार फिर देशभर में छा गईं। अब उन्हें श्रीवल्ली के नाम से जाना जाने लगा है।

2016 में अपना करियर शुरू करने वाली रश्मिका ने अब तक महज 13 फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वो करोड़ों की मालकिन हैं।

उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। साल 2017 में रश्मिका मंदाना ने रक्षित शेट्टी से सगाई हो गई थी। लेकिन कुछ कारणों से, चौदह महीने के बाद, उन्होंने अलग होने का फैसला किया। 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ ली।

कॉलेज में रहते हुए रश्मिका ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के असाइनमेंट लेना शुरू कर दिया था।

रश्मिका को अब तक अलग-अलग फिल्मों में अपने रोल के लिए 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

रश्मिका मंदाना जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नज़र आने वाली हैं।

साथ ही वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुड बाय में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी है और उम्मीद है कि इसी साल ये फिल्म रिलीज भी हो जाएगी।

संबंधित खबरें:
- Salman Khan: तीन साल पुराने Cycle विवाद में फंसे Salman Khan,अंधेरी के कोर्ट ने जारी किया Summon
- Lock Upp शो में Poonam Pandey ने टॉपलेस होने का किया वादा, कहा- मुझे नॉमिनेशन से बचा लो