Rashmika Mandana Birthday: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की टूट चुकी है सगाई, श्रीवल्ली के जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें

बता दें कि, गूगल और ट्वीटर दोनों पर हैशटैग रश्मिका मंदाना आम बात है। इसके चलते गूगल ने उन्हें 2020 में नेशनल क्रश घोषित कर दिया। अब गूगल पर नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका की फोटो नजर आती है।

0
388
Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

Rashmika Mandana Birthday: नेशनल क्रश बन कर लाखों दिलों को जीतने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कर्नाटक से ही पूरी की है।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

रश्मिका ने अपने करियर की शुरूआत कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों से की थी। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री साल 2018 में फिल्म ‘चालो’ से हुई थी। अभिनेत्री की एक्टिंग फैंस को काफी ज्यादा पंसद आती है। इतना ही नहीं साल 2020 में रश्मिका को नेशनल क्रश तक का खिताब दिया गया है।

Rashmika Mandana Birthday: जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें

रश्मिका की क्यूटनेस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। कर्नाटक में तो रश्मिका का निक नेम ही नेशनल क्रश हैं, वहीं एक्सप्रेशन क्वीन के खिताब पर भी उनका ही कब्जा है।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

फिल्म पुष्पा पार्ट 1 ने रश्मिका के करियर को पंख दिए और वह एक बार फिर देशभर में छा गईं। अब उन्हें श्रीवल्ली के नाम से जाना जाने लगा है।

Rashmika Mandana Birthday

2016 में अपना करियर शुरू करने वाली रश्मिका ने अब तक महज 13 फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वो करोड़ों की मालकिन हैं।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। साल 2017 में रश्मिका मंदाना ने रक्षित शेट्टी से सगाई हो गई थी। लेकिन कुछ कारणों से, चौदह महीने के बाद, उन्होंने अलग होने का फैसला किया। 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ ली।

Rashmika Mandana Birthday

कॉलेज में रहते हुए रश्मिका ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के असाइनमेंट लेना शुरू कर दिया था।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

रश्मिका को अब तक अलग-अलग फिल्मों में अपने रोल के लिए 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

रश्मिका मंदाना जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नज़र आने वाली हैं।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

साथ ही वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुड बाय में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी है और उम्मीद है कि इसी साल ये फिल्म रिलीज भी हो जाएगी।

Rashmika Mandana Birthday
Rashmika Mandana Birthday

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here