
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने हाल ही में अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जन्मदिन के मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था। जिसे सुन फैंस खुश हो गए थे। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें दोनों हाथ पकड़कर एक पार्क में घूमते नजर आ रहें थे। तस्वीर पोस्ट करते हुए, जैकी ने एक स्वीट नोट भी लिखा था।
जैकी ने लिखा था कि रकुल को “आपके बिना, दिन दिन की तरह नहीं लगते। आपके बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का कोई मज़ा नहीं है। इसी बीच रकुल प्रीत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया था। दरअसल, रकुल हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में नजर आई फैशन ईवेंट में एक्ट्रेस ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का डिजाइनर लहंगा पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
जन्मदिन के पोस्ट को लेकर पैपराजीज ने उन्हें ईवेंट के दौरान बधाईयां देते हुए कहा- ‘कॉन्ग्रैचुलेशन्स’, जिसपर रकुल प्रीत कहती हैं – ‘किस लिए ?’, इस पर पैपराजीज कहते हैं- ‘बर्थडे वाले पोस्ट के लिए’, जिसपर रकुल प्रीत ये जवाब देते हुए कहीं- ‘अरे पर वो कोई अनाउंसमेंट थोड़ी है’।
यह भी पढ़ें: Jackky Bhagnani को डेट कर रही हैं Rakul Preet Singh, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो
Deepika Padukone जैसी बेटी चाहते हैं Ranveer Singh, कहा- पहले से ही बच्चों के नाम फाइनल कर रहे हैं