मां बनने के बाद फिल्मों में कमबैक करेंगी Preity Zinta, निभाएंगी कश्मीरी महिला का किरदार!

0
443
preity Zinta
मां बनने के बाद फिल्मों में कमबैक करेंगी Preity Zinta, निभाएंगी कश्मीरी महिला का किरदार!

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म निर्माता दानिश रेंजू की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ प्रीति फिल्म में वापसी कर रही हैं, जो कश्मीर पर आधारित है। माना जा रहा है कि प्रीति एक साहसी कश्मीरी मां का किरदार निभाएंगी। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने मजबूत किरदार निभाए हैं हालांकि अभी फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस पर काम शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक “फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरु हो जाएगी। , लेकिन फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।”

कश्मीर में होगी शूटिंग

प्रीति जिंटा ‘वीर जारा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। जो घाटी में सेट की गई हैं और इस बार वह पूरी फिल्म की शूटिंग वहीं करेंगी। सूत्र ने यह भी खुलासा किया, “प्रीति और अधिक फिल्मों को करने के लिए तैयार है। हाल ही में प्रीति ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वह और पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों जय और जिया के माता-पिता बन गए हैं।

https://www.instagram.com/p/CWZ93DyrYZU/

मां बनने की इस नई यात्रा के साथ, ऐसा लग रहा है कि प्रीति पर्दे पर मां की भूमिका निभाने और चार साल बाद वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं। वह आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें: 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, शेयर किया बच्चों के नाम

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी Varun Dhawan-Kiara Advani की फिल्म ‘Jug Jugg Jeeyo’