सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर Prathyusha Garimella का निधन, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

गरिमेला का शव हैदरबाद के बंजारा हिल्स स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने उनके बेडरूम से एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर बरामद किया है।

0
174
Prathyusha Garimella
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर Prathyusha Garimella का निधन

लोकप्रिय सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर, प्रत्युषा गरिमेला (Prathyusha Garimella) शनिवार को अपने हैदराबाद अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक गरिमेला का शव हैदरबाद के बंजारा हिल्स स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने उनके बेडरूम से एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Prathyusha Garimella
Prathyusha Garimella

Prathyusha Garimella जानी मानी फैशन डिजाइनर थी

रिपोर्ट्स की मानें तो फैशन डिजाइनर डिप्रेशन से पीड़ित थी। प्रत्युषा गैरीमेला ने माधुरी दीक्षित, जूही चावला, काजोल, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, गौहर खान, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए आउटफिट्स डिजाइन किए हैं।

fashion 0

बता दें कि प्रत्युषा गरिमेला ने अमेरिका से फैशन डिजाइनर का कोर्स किया था। उसके बाद उन्होंने 2013 में अपने लेबल प्रत्युषा गैरीमेला के साथ तेलंगाना में अपने करियर की शुरुआत की। आखिर में बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फैशन डिजाइनर की मौत की जानकारी उनके सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Justin Bieber: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, चेहरे पर हुआ पैरालिसिस

Nayanthara Vignesh Wedding: विग्नेश शिवन की दुल्हन बनीं नयनतारा, सामने आई शादी की तस्वीरें