Pradeep Sarkar Passes Away: फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी फिल्म मेकर और उनके दोस्त हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर दी। प्रदीप के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ आई है। बता दें कि प्रदीप ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने वेब सीरीज का भी डायरेक्शन किया।
Pradeep Sarkar Passes Away: फिल्म परिणीता को मिला था नेशनल अवॉर्ड
प्रदीप सरकार ने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी और परिणीता जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया था। उन्होंने 2005 में फिल्म परिणीता के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया था। प्रदीप सरकार की फिल्म परिणीता ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। इस फिल्म में सैफ अली खान, विद्या बालन और संजय दत्त लीड रोल में थे।

प्रदीप सरकार के निधन पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने उनके निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए लिखा, ‘ये घटना काफी चौंकाने वाली है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दादा।’
इसके अलावा अजय देवगन ने भी प्रदीप के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हम में से कई लोगों के लिए प्रदीप सरकार दादा के निधन की खबर को पचा पाना अभी मुश्किल है। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत के परिवार के साथ हैं। ईश्वर आपकी आत्मा के शांति दे।’
यह भी पढ़ें:
Salman khan की याचिका पर बॉम्बे HC ने सुरक्षित रखा फैसला, पत्रकार से बदतमीजी और धमकी का है मामला