Prabhas और Pooja Hegde का रोमांटिक गाना ‘Love Anthem’ का 29 नवंबर को रिलीज होगा टीजर, देखिए नया पोस्टर

0
483
prabhas
हैदराबाद में 23 दिसंबर को होगा Prabhas की फिल्म 'Radhe Shyam' का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट

प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी फिल्म राधेश्याम (Radhe Shyam) को लेकर चर्चे में बने हुए है। हाल ही 15 नवंबर को फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था। जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है। अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दूसरे गाने लव एंथम का पोस्टर जारी किया है। फिल्म का लव एंथम सॉन्ग का टीजर कल यानि 29 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। हिंदी वर्जन दोपहर 1 बजे और तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन को शाम 7 बजे आउट किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दूसरा गाना दिसंबर से पहले रिलीज किया जाएगा जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है बता दें कि फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म के पहले गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था ‘राधे श्याम’ की टीम इस समय डिजिटल प्रमोशन पर काम कर रही है। राधे श्याम का पहला गाना, ‘ई राठले’, जिसे 15 नवंबर को रिलीज़ किया गया था जिसको तेलुगु के लिए 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा अभिनीत, ‘राधे श्याम’ वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है।

यह भी पढ़ें: Prabhas के जन्मदिन पर फिल्म ‘Radhe Shyam’ का टीजर हुआ रिलीज

Aamir Khan ने KGF 2 की टीम से एक ही रिलीज डेट चुनने पर मांगी माफी