Poonam Panday: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lock Upp) में इन दिनों रोज नया-नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। आए दिन कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे खुलासे करते नजर आते हैं, जिसे जानकर आम जनता हैरान हो जाती है। कंगना रनौत के शो के फिनाले में अब केवल 3 हफ्तों का समय बचा है। फिनाले से पहले लॉक अप में इन दिनों जमकर हंगामे होने लगे हैं।

तिकड़ी के नाम से फेमस तीन दोस्तों में अब दोस्ती कहीं नहीं दिखाई दे रही है। लॉकअप में बीते दिनों तीन दोस्तों की तिकड़ी खूब देखने को मिल रही थी। लेकिन अब इस तिकड़ी में नफरत की आग फैल चुकी है। तीन दोस्तों की इस तिकड़ी में पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा शामिल हैं।
दरअसल बीते एपिसोड में आपने देखा कि अंजलि अरोड़ा ने पूनम पांडे को चार्जशीट में डाल दिया है। जिसके बाद नाराज़ पूनम पांडे, कंटेस्टेंट शायशा के सामने रोती नजर आई हैं। पूनम पांडे ने गुस्से में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी के बारे में तीखे शब्द बोले हैं।
Poonam Panday ने कहा- शादीशुदा होने के बावजूद 21 साल की लड़की से इश्क फरमा रहे हैं
पूनम पांडे ने अंजलि अरोड़ा के करियर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, लॉकडाउन में खाली बैठकर 2 साल में 4 रील बनाकर ये लड़की फेमस हो गई, लेकिन फिर भी मैंने इससे दिल से दोस्ती की, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और उसने क्या किया मेरे साथ और ये मुनव्वर उसे हमेशा बचाते रहता है, शादीशुदा होने के बावजूद 21 साल की लड़की से इश्क फरमा रहा है, भगवान करे ऐसा दोस्त दुश्मन को भी ना मिले। पूनम पांडे ने कहा मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए।
इतना ही नहीं पूनम ने तो अंजली के पर्सनल लाइफ को लेकर इतना तक कह दिया कि, बाहर उसका एक बॉयफ्रेंड भी है। वो तो केवल सेफ रहने के लिए मुनव्वर के आगे पीछे घूम रही है।

बता दें कि बीते दिनों एपिसोड में अंजलि अरोड़ा ने पूनम पांडे को चार्जशीट में डालते हुए कहा था कि, मेरा कंपटीशन उनके साथ है, इस बात पर पूनम ने कहा कि मुझे इसने कंपटीशन कहकर चार्जशीट में डाला लेकिन यह तो दूर-दूर तक मेरे कंपटीशन में ही नहीं है।

वहीं साइशा शिंदे भी पूनम पांडे के साथ मिलकर मुनव्वर राणा की क्लास लगाती नजर आईं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे मुनव्वर राणा और पूमन पांडे की दोस्ती का क्या होगा?
संबंधित खबरें:
- Lock Upp: शो में Mandana Karimi ने किया खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में हो गई थीं प्रेग्नेंट
- Lock Upp: Azma Fallah ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- चैट पर दोस्ती करके लड़कों से लाखों लूट लेती थीं