Oscar 2022: Netflix और Amazon Prime की ये फिल्में ऑस्कर के लिए हुईं नॉमिनेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
376
Oscar 2022
Oscar 2022: Netflix और Amazon Prime की ये फिल्में ऑस्कर के लिए हुईं नॉमिनेट

Oscar 2022: ऑस्कर अवॉर्ड साल 2022 के लिए फिल्मों का चयन हो चुका है। हाल ही में फिल्म के नॉमिनेशन की सूची सामने आई है जिसेमें भारत की ओर से राइटिंग विद फायर” को मिली Oscar Nomination में जगह मिल चुकी है। वहीं सूर्या की Jai Bhim रेस से बाहर हो गई है। बता दें कि नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन द्वारा की गई। इसी कड़ी में कई ओटीटी पर उपलब्ध फिल्में है जिन्हें इस साल ऑस्कर के लिए चयनित किया गया है। आपको बता दें कि इस साल अवॉर्ड शो 27 मार्च को होगा और वोटिंग लाइन 17 मार्च से खुलने वाली हैं। आइए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद फिल्मों के नाम-

Oscar 2022 के लिए Netflix पर उपलब्ध फिल्में

डोन्ट लुक अप

द पॉवर ऑफ डॉग

ऑडिबल

द हैंड ऑफ गॉड

लीड मी होम

द लोस्ट डॉटर

मिशेल वर्सेस द मशीन

रॉबिन रॉबिन

थ्री सॉन्ग्स ऑफ बेनाजीर

टिक-टिक बूम

Oscar 2022
Oscar 2022: (PHOTO BY SOCIAL MEDIA)

Amazon Prime पर उपलब्ध फिल्में

बेलफास्ट

एटिका

बींग द रिचर्ड

कमिंग 2 अमेरिका

ड्यून

किंग रिचर्ड

एप्पल टीवी प्लस

बेलफास्ट

द ट्रेडेजी ऑफ मेकबेथ

CODA

ड्यून

किंग रिचर्ड

वुडू

ड्यून

किंग रिचर्ड

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध फिल्में

क्रूएला

एनकांटो

लूका

राया एंड द लास्ट ड्रैगन

शांग-ची एंड द लीजेंट ऑफ द टेन रिंग्स

समर ऑफ सोल

एचबीओ मैक्स

नाइटमेयर ऐले

द आईज ऑफ टैमी फाए

हुलू

नाइटमेयर ऐले

फ्ली

फोर गुड डेज

स्पेंसर

समर ऑफ सोल

राइटिंग विद फायर
इस साल भारत की ओर से सूर्या की ‘जय भीम’ (Jai Bhim) और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ भी शामिल थी, लेकिन ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं। लेकिन भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द राइटिंग विद फायर’ को 94वें अकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिल गया है। बता दें कि ये भारतीय दर्शकों के लिए खुशी की खबर है। इस डॉक्यूमेंट्री को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर निर्देशित किया है। इसके साथ-साथ 4 और डॉक्यूमेंट्रीज का चयन हुआ है। जिसमें एटिका और फ्ली भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here