Munawar Faruqui: फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियम मुनव्वर फारूकी एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन ने दिल्ली में अपना शो करने की परमिशन मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया। उनका शो 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के सिविक सेंटर में होने वाला था। इससे पहले ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने यूनिट को रिपोर्ट देते हुए कहा था कि मुनव्वर के शो से इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर असर पड़ेगा।

Munawar Faruqui: विश्व हिंदू परिषद ने पत्र लिख कर जताया विरोध
विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर यह शो हुआ तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये पत्र विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रेजिडेंट सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखा था।

इस पत्र में लिखा गया कि मुनव्वर फारूकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है। यह व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसकी वजह से अभी हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। मेरा आपसे निवेदन है कि इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे।
Munawar Faruqui: पहले भी हो चुके हैं शो कैंसिल

बता दें कि मुनव्वर फारूकी साल 2021 में अपने एक शो में जोक की वजह से गिरफ्तार हुए थे। जेल में वो करीब एक महीने तक रहे थे और तभी से कॉमेडियन का और उसके शो का नाता कानूनी दांव-पेंच से जुड़ गया। अभी पिछले हफ्ते ही मुनव्वर का बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हुआ था। हालांकि बेंगलुरु में शो कैंसिल होने के बाद उन्हे हैदराबाद में भारी सिक्योरिटी के बीच परफॉर्म करते देखा गया था।
20 अगस्त को हैदराबाद में मुनव्वर फारूकी का शो हुआ था। इससे पहले तेलंगाना बीजेपी के लीडर टी राजा ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर मुनव्वर को हैदराबाद में शो करने की इजाजत मिलती है तो वह शो का वेन्यू जला डालेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Munawar Faruqui Girlfriend Revealed: कौन है मुनव्वर फारूकी की “Bubby”, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
- Munawar Faruqui के समर्थन में उतरे Rahul Gandhi, कहा- हार नहीं माननी, नफरत नहीं जीतेगी
- Munawar Faruqui का शो Bengaluru Police ने किया रद्द, Stand Up Comedian ने कहा- Good Bye