
Mr. & Mrs. Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हाल ही में अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मूवी में जान्हवी ने कमाल की एक्टिंग की है। इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। जान्हवी कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो अपलोड कर अपनी अपकमिंग मूवी की जानकारी दी है।
इस मूवी के लिए जान्हवी काफी मेहनत कर रही है। वो इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में फिलहाल बिजी है।

Mr. & Mrs. Mahi: सिंपल लुक में नजर आई एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर ने अपनी तस्वीर इंटाग्राम पर साझा की। जिसमें वो बेहद सिंपल लुक में दिखाई दे रही है। उनका यह शानदार लुक जान्हवी के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फोटो में जान्हवी ने बेबी पिंक टी-शर्ट और ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। जान्हवी तस्वीर में हंसती हुई दिखाई दे रही हैं। वह फील्ड में घुटनों के बल बैठी हैं। उनके पास बल्ला, ग्लव्स और हेलमेट रखा हुआ है।
एक्ट्रेस की इस फोटो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस पिक्चर के साथ जान्हवी ने कैप्शन भी दिया है और लिखा है, “बैंक टू द ग्राइंड”। इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी शेयर किया है। हैशटैग में उन्होंने मूवी के नाम को लिख कर इसे पोस्ट किया है।
Mr. & Mrs. Mahi: फिल्म के लिए जान्हवी ने ली ट्रेनिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी के इस पोस्ट के बाद फैन्स में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस पोस्ट को देख एक्ट्रेस के फैन्स तरह-तरह के लव रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं बता दें कि जान्हवी ने इस फिल्म को करने के लिए महिला क्रिकेटर से बाकायदा ट्रेनिंग ली है। ताकि वह इस मूवी में अपने किरदार को पूरी तरह से सफल बना सकें।

गौरतलब है कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जान्हवी के साथ एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। मूवी में जान्हवी कपूर एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगी। हाल ही में जान्हवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इसमें उनके ट्रेनिंग सेशन की झलक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े:
- Good Luck Jerry Twitter Review: जेरी बन चमकीं Janhvi Kapoor, लेकिन फिल्म में मसाले की कमी
- Good Luck Jerry: फिल्म ‘गुड लक जैरी’ को लेकर Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कही ये मजेदार बात