21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu)भारत वापस आ चुकी हैं। 15 दिसंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॅाट किया गया था जहां उनका जोरो शोरो से स्वागत किया गया। अब हाल ही में खबर आ रही हैं कि हरनाज को भारत में बढ़ते कोरोना को देखते हुए 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही उनके सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया हैं। बता दें कि उन्होंने 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया पहली बार साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं और दूसरी बार लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।
Harnaaz Kaur ने जीता Miss Universe का खिताब
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज 21 वर्षीय मॉडल हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को पहनाया गया। यह 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी जो इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुई। इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया था बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया। हरनाज की जीत की खबर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई थी। इससे पहले लारा दत्ता को साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था।
कौन है हरनाज संधू?
21 साल की मॉडल हरनाज संधू का जन्म चंडीगढ़ के सिख परिवार में हुआ हैं। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने यारा दियान पू बारां और बाई जी कुटंग जैसी पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। हरनाज टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 की विजेता रहीं। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर रखा है।
यह भी पढ़ें:
- कौन है Harnaaz Sandhu ?
- Shashi Tharoor ने Miss Universe Harnaaz Kaur के साथ शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया यूजर्स ने जवाब में बना दिए ये मीम…