स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में एडमिट हैं। हॅास्पिटल से उनके हेल्थ की डेली रिपोर्ट आती रहती है। अब हाल ही में लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, दीदी के जल्द ठीक होने के लिए घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और पूजा पाठ की जा रही हैं।
Lata Mangeshkar के ठीक होने की दुआ की जा रही हैं
मीडिया से बात करते हुए आशा भोसले बताया, “हम सभी को दीदी की सलामती और जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।”
फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। हॅास्पिटल से डेली लता मंगेशकर की के हेल्थ रिपोर्ट आती हैं। रविवार को भी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे प्रतीत समधानी ने बताया कि, उनकी हालत पहले जैसी ही है लता जी को और देखभाल की जरुरत हैं इसलिए वे कुछ और दिनों तक ICU में डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगी।
फैंस को लता मंगेशकर के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि, “लता मंगेशकर अभी भी ICU में ही हैं, लेकिन उन्हें देखभाल की जरुरत है।” हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं।
डॅाक्टरों ने बताया कि वह 10-12 दिनों तक हमारी निगरानी में रहेंगी। क्योंकि कोरोना के साथ, वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं। लता मंगेशकर की भतीजी ने सभी से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी को अपनी दुआ में रखें। लेकिन लता मंगेशकर नही चाहती हैं कि उनके हेल्थ के बारें में ज्यादा जानकारी शेयर की जाएं।