Celebs Diwali Party: पूरे देश में दीवाली धूम-धाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी दीवाली की धूम देखने को मिलती है। वहीं बुधवार को अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने पूरे परिवार के साथ अपने करीबी और दोस्तों के लिए दीवाली पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Celebs Diwali Party: Kriti Sanon ने होस्ट की दीवाली पार्टी
कृति सेनन ने अपनी दीवाली पार्टी में डार्क ग्रीन कलर का ड्रेस पहना था। वहीं नूपुर सेनन रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दीं। पार्टी में दोनों बेहद प्यारी दिख रही थीं। वहीं अभिनेता वरुण धवन भी अपनी पत्नी नताशा के साथ कृति सेनन की दीवाली पार्टी में शामिल हुए। वरुण और नताशा के लुक की बात करें तो नताशा गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में दिखाई दी, तो वहीं वरुण व्हाइट कुर्ता में नजर आए।

अभिनेत्री अनन्या पांडे दीवाली पार्टी में व्हाइट कलर के लहंगे में दिखाई दीं। उन्होंने लाइट ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया।

इनके अलावा रकुलप्रीत सिंह, नेहा धूपिया, नुसरत भरूचा और करण जौहर समेत कई एक्टर्स शामिल हुए।

इस बीच कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म भेड़िया में दिखाई देंगी। इस फिल्म में कृति सेनन और वरुण धवन के अलावा अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। ‘भेड़िया’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: