बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। कार्तिक अभी इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से उनका लुक सामने आया है जिसमें एक्टर तांत्रिक के अवतार में नजर आ रहे हैं। फोटो में कार्तिक काले रंग का प्रिंटेड कुर्ता और धोती पहने दिखाई दे रहें है, इसी के साथ कार्तिक के हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं नजर आ रहीं हैं। फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
Kartik Aaryan बने तांत्रिक
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवानी (Kiara Advani) और तब्बू भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी नें किया है। जब से कार्तिक आर्यन के लीड रोल वाली फिल्म की घोषणा हुई है तभी से फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का एक मोशन पोस्टर (Motion Poster) भी रिलीज किया गया था।

बता दें कि ‘भूल भुलैया-2’ अपने पहले ही चुनी गई डेट यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी ट्रेट एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी थी, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि इस फिल्म की डेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
फिल्म अक्षय कुमार की भूल भुलैया का दूसरा पार्ट है। कार्तिक भी इस फिल्म में अक्षय कुमार के ड्रेसिंग सेंस में नजर आने वाले हैं। हांलाकि इस फिल्म में कार्तिक का रोल कुछ अलग होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है।
यह भी पढ़ें:
- Kartik Aaryan स्टारर ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ के रिलीज डेट में नहीं होगा बदलाव, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
- फिल्म ‘Shehzada’ से Kartik Aaryan का लुक हुआ लीक, कुर्ता पजामा पहने दिखे एक्टर