प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Kangana Ranaut ने शेयर किया पोस्ट
कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस प्लेनेट के सबसे पावरफुल व्यक्ति बनने तक का सफर अविश्वसनीय है। हम आपके लंबी उम्र की कामना करते हैं, लेकिन आप राम, कृष्ण और गांधी की तरह अमर हैं। आपका नाम हमेशा के लिए इस देश के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। आपकी विरासत को कोई नहीं मिटा सकता है, इसलिए मैं आपको एक अवतार मानती हूं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आपके जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।” कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस बीच कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। ये फिल्म उनकी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना किसी राजनेता की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म थलाइवी में दिग्गज तमिल अदाकारा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री (Chief Minister of Tamil Nadu) रहीं जे जयललिता (Jayalalithaa) की बायोपिक में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें:
Shehnaaz Gill इस मिस्ट्री मैन के साथ हुई स्पॉट, खूब वायरल हो रहा है VIDEO