Kangana Ranaut ने PM Modi को किया बर्थडे विश, कहा- आप राम, कृष्ण और गांधी की तरह…

0
193

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Kangana Ranaut 
Lock Upp: Kangana Ranaut ने खुद को बताया ‘सुपरस्टार होस्ट’

Kangana Ranaut ने शेयर किया पोस्ट

कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस प्लेनेट के सबसे पावरफुल व्यक्ति बनने तक का सफर अविश्वसनीय है। हम आपके लंबी उम्र की कामना करते हैं, लेकिन आप राम, कृष्ण और गांधी की तरह अमर हैं। आपका नाम हमेशा के लिए इस देश के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। आपकी विरासत को कोई नहीं मिटा सकता है, इसलिए मैं आपको एक अवतार मानती हूं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आपके जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।” कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

306899171441658091276568983583542315137255n 1663390520

इस बीच कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। ये फिल्म उनकी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना किसी राजनेता की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म थलाइवी में दिग्गज तमिल अदाकारा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री (Chief Minister of Tamil Nadu) रहीं जे जयललिता (Jayalalithaa) की बायोपिक में नजर आई थीं। 

यह भी पढ़ें:

Emergency First Look: ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, इंदिरा गांधी के लुक में Kangana Ranaut को पहचानना मुश्किल

Shehnaaz Gill इस मिस्ट्री मैन के साथ हुई स्पॉट, खूब वायरल हो रहा है VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here