Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 23 मार्च, 1987 को हुआ था। कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उनका घर आज भी हिमाचल प्रदेश के मनाली में है और आज भी उनका पूरा परिवार वहीं पर रहता है। खुद कंगना भी अक्सर अपना हॉलीडे मनाने वहां पर जाती रहती हैं।

कंगना ने अपना मुकाम खुद हासिल किया है। आज वो जहां पर हैं वहां पर होना लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो पैदा हुई थीं, तब उनके पेरेंट्स नाखुश थे। दरअसल, जब उनकी बड़ी बहन का जन्म हुआ था तो घरवाले बेहद खुश थे। लेकिन दूसरे बच्चे के तौर पर जब घर में फिर लड़की हुई, तब परिवार वाले नाखुश हो गए थे।

Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा कदम
कंगना ने साल 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी थे। फिल्म गैंगस्टर में कंगना के रोल का काफी पसंद किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से हमेशा ही दर्शकों को इम्प्रेस किया है।

करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानी करीब 96 करोड़ रुपये है। फिल्मी हस्तियों की कमाई और संपत्ति का आंकड़ा रखने वाली वेबसाइट caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना एक साल में करीब 15 करोड़ रुपये कमाती हैं। कंगना वैसे तो मुंबई में रहती हैं। लेकिन उन्होंने मनाली में प्रॉपर्टी खरीदकर एक मैंशन बनवाया है।

इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 30 करोड़ बताई गई है। कंगना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है, कंगना रनौत ने 21 साल की उम्र में पहली कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज खरीदी थी।

संबंधित खबरें:
- Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi ने Kangana Ranaut की फिल्म को पछाड़ा, जानिए कंगना रनौत की फिल्म अब टॉप 10 की लिस्ट में किस पोजिशन पर?
- The Kashmir Files देखने के बाद Kangana Ranaut बोलीं- फिल्म से धुले Bollywood के कई सालों के पाप