
Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी धड़ाधड़ कई शानदार फिल्में देने के लिए अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। खिलाड़ी कुमार की हाल ही में फिल्म रक्षा बंधन रिलीज हुई। अब खबर आ रही है कि एक्टर फिर से अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। अक्षय कुमार अपनी दूसरी फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म Jolly LLB है जिसका तीसरा पार्ट करने के लिए एक्टर तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले जॉली एलएलबी के दो पार्ट दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुए हैं। अब एक्टर का पूरा फोकस इस फिल्म पर टिक गया है।
Jolly LLB 3: पूरी शिद्दत से जुटे फिल्म की तैयारी में अक्षय

अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म दर्शकों के बीच कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों के लिए कमर कस चुके हैं। खबर है कि अक्षय कुमार सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, निर्देशक सुभाष कपूर और प्रोडक्शन हाउस स्टार स्टूडियो जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट लाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट बाकी दो पार्ट से ज्यादा बड़ा होगा। ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की तीसरी कहानी लॉक हो चुकी है और मेकर्स इसे लेकर काफी उत्सुक हैं।

Jolly LLB 3: अगले साल रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म Jolly LLB 3 साल 2023 में सिनेमाघरों में आएगी। साल 2023 के अंत तक फिल्म बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाएगी। बता दें कि दोनों फिल्म में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला को इस फिल्म में भी उसी किरदार के लिए चुना गया है।
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बॉलीवुड में अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्म शूट करने के लिए काफी पॉपुलर हैं। वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग जैसे ही खत्म करते हैं वैसे ही अगली फिल्म की तैयारियों में लग जाते हैं। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन रिलीज होने के बाद उनके पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स है। जॉली एलएलबी 3 के साथ ‘गोरखा’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म ‘द एंड’ से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
Jolly LLB 3: रक्षा बंधन नहीं कर पाई कोई कमाल
बता दें कि 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज हुई थी। इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हुई थी। मगर रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में नाकामयाब साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 22 प्रतिशत गिरकर 6.40 करोड़ रुपये ही रह गया। बता दें कि तीन दिनों मे रक्षा बंधन ने कुल 21.60 रुपए करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें:
- Laal Singh Chaddha: आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा सेना और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप
- Akshay and Samantha: करण जौहर के चैट शो में O Antava Oo Oo Antava पर झूमे अक्षय कुमार और सामंथा