Pakistan: एशिया कप से पहले पाकिस्तानी प्लेयर PCB से हुए नाखुश, बोर्ड़ के खिलाफ खोला मोर्चा

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन आफरीदी , मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आवाज उठाई है। इन खिलाड़ियों ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करने की मांग की है।

0
162
Pakistan
Pakistan:पाकिस्तानी प्लेयर्स ने क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट लवर्स को भारत-पाक क्रिकेट मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। जल्द ही एशिया कप में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में आपसी बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किए हैं, जिसके खिलाफ पाकिस्तान के कई सीनियर प्लेयर्स ने मोर्चा खोल दिया है।

 Pakistan
Pakistan: पाकिस्तानी प्लेयर्स PCB से हुए नाखुश

Pakistan: इन खिलाड़ियों ने पीसीबी के खिलाफ खोला मोर्चा

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन आफरीदी , मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आवाज उठाई है। इन खिलाड़ियों ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करने की मांग की है।

  Pakistan:
Pakistan:पाकिस्तानी प्लेयर्स ने क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा

कॉनट्रेक्ट में क्या हैं खामियां?

दरअसल, इन कॉन्ट्रेक्ट में कई तरह की खामियां बताई जा रही है। कॉन्ट्रैक्ट में आईसीसी से जुड़े इवेट्स की तस्वीरों के राइट्स , आईसीसी इवेंट्स की फीस और खिलाड़ियों का विज्ञापन के लिए साइन करना समेत कई अन्य बातें शामिल हैं। जिसपर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है। खिलाड़ी का एशिया कप से पहले इस तरह से नाखुश होना पाकिस्तानी टीम के लिए चिंता का विषय है। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, खिलाड़ियों को एक टेस्ट के लिए करीब 8 लाख , वनडे के लिए 5 लाख और T-20 के लिए पौने 4 लाख रुपये मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here