बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जिया खान (Jiah Khan) ने 3 जून 2013 को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जिया के परिवार वालों ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली (Sooraj Pancholi) का हाथ बताया था। इस केस में सूरज को जेल भी जाना पड़ा था। इसी बीच सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के खिलाफ जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या मामले में आगे की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है।
एक बार फिर जांच की मांग की गई
आपको बता दें कि इस मामले में सुनवाई पहले से ही चल रही है। ये याचिका केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और जिया की मां राबिया खान ने दायर की थीं। एक्ट्रेस की मां चाहती हैं, कि सूरज पंचोली के खिलाफ फिर से एक बार जांच शुरू की जाए। दरअसल एक्ट्रेस की मां राबिया खान चाहती हैं कि सूरज ने जो मैसेज ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए जिया को भेजे थे। और फिर बाद वह उन्हें डिलीट कर दिया उसकी भी जांच की जांए, इतना ही नहीं वो चाहती हैं कि, जिस दुपट्टे की मदद से जिया ने खुद को फंसी लगाई थी। उसकी भी एक बार जांच की जांए।
सूरज पंचोली के एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने कहा था कि,”जब ये पूरा केस हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। तो क्यों बार-बार मेरे क्लाइंट को परेशान किया जा रहा है। इस केस को सुनने के बाद ए.एस.सय्यद ने इस केस को रद्द कर दिया। बता दें कि जिया की मां पिछले 8 साल से जिया के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: जिया खान की मां ने खत लिखकर मांगा पीएम मोदी से इंसाफ