APN Live Updates : रेप केस मामले में LJP सांसद प्रिंस पासवान की अग्रिम जमानत पर फैसला 20 सितंबर को

0
555
Prince Paswan Rape case
Rape case में LJP MP Prince Paswan की अग्रिम जमानत पर फैसला 20 सितंबर को

LJP सांसद प्रिंस पासवान की अग्रिम जमानत के मामले पर दाखिल जमानत अर्जी पर राउस एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 20 सितंबर को सांसद प्रिंस पासवान की अग्रिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। प्रिंस राज पासवान के खिलाफ दिल्ली (Delhi) में रेप मामले में एफआईआर दर्ज है। प्रिंस पासवान पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ता के साथ बेहोशी की हालत में बलात्कार किया है।

Prince Raj Paswan
तस्‍वीर में बाएं तरफ प्रिंस पासवान हैं और दाएं तरफ चिराग पासवान

कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार पीड़िता लोजपा के लिए काम करती थी। एक दिन मौका देखकर लोजपा सांसद प्रिंस राज पासवान ने बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। क्‍या है पूरा मामला, यहां पढ़ें…

Pakistan से बिना मैच खेले वापस लौटेगी New Zealand टीम

New Zealand
Pakistan से बिना मैच खेले वापस लौटेगी New Zealand टीम, सुरक्षा कारणों से रद्द किया सीरीज

New Zealand की टीम Pakistan दौरे से बिना कोई मैच खेले वापस लौट रही है। New Zealand की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि टीम की सुरक्षा को खतरा होने का अलर्ट हमें मिला था इसलिए हमने टीम को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को पहला वनडे मैच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन टॉस में लगातार देरी के बाद सीरीज रद्द होने की खबर सामने आई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बारिश से लखनऊ पानी-पानी, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी प्रशासन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कॉलोनियों, सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कारण आना जाना दुश्वार हो गया है। लखनऊ में कई घरों में भी पानी भर गया है। बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में घंटों बिजली भी गुल रही।

Lucknow Rain
Lucknow हुआ पानी-पानी!

हजरतगंज के बालू अड्डे, पार्क रोड, विधानसभा मार्ग पर भी पानी भर गया है। जोरदार बारिश की वजह से कई सड़कें पूरी तरह पानी से भर गईं। हालांकि, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य भी तेजी से चला रहा है और आम लोगों की समस्याओं को जल्द-से-जल्द दूर करने में लगा हुआ है। आम इलाकों से लेकर वीआईपी इलाकों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। वहीं अब तक प्रदेश में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

SCO में प्रधानमंत्री Narendra Modi का भाषण 

pm modi
SCO में प्रधानमंत्री Narendra Modi का भाषण

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ताजिकिस्तान (Tajikistan) की राजधानी दुशांबे (Dushanbe) में आयोजित वार्षिक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 20 वे सम्‍मेलन में संबोधन में किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने SCO में इस साल शामिल हुए ईरान और तीनों नए डायलॉग Partners साऊदी अरब (Saudi Arab), मिस्र (Egypt) और क़तर (Qatar) का स्‍वागत किया। यह Hybrid Format में आयोजित होने वाला पहला SCO शिखर सम्मेलन है और चौथा शिखर सम्मेलन है जिसमें भारत ब्लॉक के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्‍लाम को लेकर क्‍या कहा, पूरी खबर यहां पढ़ें…

PG मेडिकल कोर्स के प्रवेश में OBC, EWS को दिए गए आरक्षण प्रतिशत को चुनौती

PG मेडिकल पाठ्यक्रम के प्रवेश में OBC और EWS को दिए गए आरक्षण के प्रतिशत को चुनौती दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस याचिका को PG पाठ्यक्रम में अखिल भारतीय कोटा में आरक्षण से सुनवाई के लिए लंबित अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। दरअसल PG मेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रवेश में अखिल भारतीय कोटा के लिए तय 50 प्रतिशत सीटों में से OBC के लिए 27 प्रतिशत और EWS के लिए 10 प्रतिशत के आरक्षण दिए जाने को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई है।

गोरखपुर नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला

सुप्रीम कोर्ट गोरखपुर नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले पर 21 सितबर को सुनवाई करेगा। इस मामले में एमिकस नियुक्त वकील के वी विश्वनाथन ने कोर्ट को बताया कि लड़की सुरक्षित है। मेरे दो सहयोगियों ने लड़की से मुलाकात कर ली है। मंगलवार को मामले पर पूरी जानकारी कोर्ट के सामने रखेंगे। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक हफ्ते के भीतर लड़की की आयु निर्धारण रिपोर्ट देने के लिए कहा। साथ ही एमिकस क्यूरी की सहायता करने वाले दो वकीलों को लड़की से मुलाक़ात करने की इजाज़त भी कोर्ट ने दी थी।

कई राज्‍यों के High Court के Chief Justice को बदलने का प्रस्‍ताव

supreme court
देश के कई High Court के Chief Justice को बदलने का प्रस्‍ताव

देश के कई High Court के Chief Justice को बदलने का प्रस्‍ताव दिया गया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ (Ravi Malimath) को मध्य प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाने, कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल (Rajesh Bindal) को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) का चीफ जस्टिस बनाने और डी न पटेल (D.N. Patel) को कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) का चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

‘काला दिवस’ मना रही है Shiromani Akali Dal

black friday
Shiromani Akali Dal मना रही है काला दिवस

तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लागू हुए आज पूरा एक साल हो गया है। इस मौके का विरोध करने के लिए शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) आज काला दिवस के रुप में मना रही है। इसे ‘ब्लैक फ्राइडे विरोध दिवस’ (Black Friday Protest March) का नाम दिया गया है। विरोध प्रदर्शन के लिए आज आने वाले किसानों और अकाली कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए रकाब गंज साहिब की घेराबंदी की जा रही है। आज गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से लेकर संसद भवन तक मार्च निकालने का कार्यक्रम है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Mumbai के Bandra-Kurla में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, 14 मजदूर जख्‍मी

bandra 1 1
Bandra-Kurla में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया

Bandra-Kurla में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया और इस हादसे में 14 मजदूर जख्मी हो गए। सभी मजदूरों को बीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने बताया कि हादस सुबह 4:40 बजे हुई है। इस हादसे में कोई भी लापता नहीं है, ना ही किसी मजदूर की जान गई है। यह हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here