समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा सांसद सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 20 दिसंबर को राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन पर बीजेपी पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने पीठासीन भुवनेश्वर कलीता (Bhubaneswar Kalita ) को खूब सुनाई। जया बच्चन कल इतने गुस्से में थी कि उन्होंने बीजेपी (BJP) को श्राप देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं।
अपने इस गुस्से वाले बयान के कारण जया बच्चन सोशल मीडिया पर कल से ही ट्रेंड कर रही हैं। जब भी बात जया की होती है तो रेखा अपने आप चर्चा में आ जाती हैं। ट्विटर यूजर भारतीय जनता पार्टी से जया बच्चन के श्राप वाले प्रकोप से बचने के लिए रेखा को राज्यसभा में लाने के लिए सुझाव दे रहे हैं।
Jaya Bachchan के लिए यूजर ने क्या कहा?

ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी रेखा को राज्यसभा का सदस्य घोषित कर देती है तो Jaya Bachchan गलती से भी राज्यसभा में नहीं जाएंगी। यूजर इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बना रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन की पसंद रेखा होनी चाहिए थी ना कि जया।
यहां देखें यूजर का BJP और Amitabh Bachchan को सुझाव
राज्यसभा सीट रेखा को दे दो…
मोदी जी को रेखा को बुलावा देना चाहिए..
अगर रेखा बीजेपी में होतीं तो..
अमिताभ बच्चन का हाल..
अब समय आ गया है।
यह भी पढ़ें:
- पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में जमकर डांस करते दिखे अभिनेता Salman Khan और Anil Kapoor, देंखे VIDEO
- Year Ender 2021: Katrina Kaif से Varun Dhawan तक, इन सेलिब्रिटीज ने 2021 में लिए सात फेरे, देंखे पूरी लिस्ट