Jaya Bachchan के राज्यसभा में श्राप वाले बयान पर Rekha ट्विटर पर हुईं ट्रेंड, यूजर ने BJP को दिया ये सुझाव

0
1154
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा सांसद सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 20 दिसंबर को राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन पर बीजेपी पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने पीठासीन भुवनेश्वर कलीता (Bhubaneswar Kalita ) को खूब सुनाई। जया बच्चन कल इतने गुस्से में थी कि उन्होंने बीजेपी (BJP) को श्राप देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं।

अपने इस गुस्से वाले बयान के कारण जया बच्चन सोशल मीडिया पर कल से ही ट्रेंड कर रही हैं। जब भी बात जया की होती है तो रेखा अपने आप चर्चा में आ जाती हैं। ट्विटर यूजर भारतीय जनता पार्टी से जया बच्चन के श्राप वाले प्रकोप से बचने के लिए रेखा को राज्यसभा में लाने के लिए सुझाव दे रहे हैं।

Jaya Bachchan के लिए यूजर ने क्या कहा?

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी रेखा को राज्यसभा का सदस्य घोषित कर देती है तो Jaya Bachchan गलती से भी राज्यसभा में नहीं जाएंगी। यूजर इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बना रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन की पसंद रेखा होनी चाहिए थी ना कि जया।

यहां देखें यूजर का BJP और Amitabh Bachchan को सुझाव

राज्यसभा सीट रेखा को दे दो

मोदी जी को रेखा को बुलावा देना चाहिए..

अगर रेखा बीजेपी में होतीं तो..

अमिताभ बच्चन घर में..
https://twitter.com/TNSubbaRao1/status/1472941654860435466
इसलिए रेखा हाथ से चली गईं..
https://twitter.com/RajputThinks/status/1472951481628192768

अमिताभ बच्चन का हाल..

अब समय आ गया है।

अगर ऐसा हो जाए तो..
https://twitter.com/NIKKIGU45473309/status/1473149666032189447

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here