IIFA Awards 2022: बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आईफा (IIFA) जल्द ही आबू धाबी में शुरू होने वाला है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान समेत कई कलाकार वहां पहुंच चुके हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
IIFA Awards में सितारों का मेला
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से इसे दो बार स्थगित किया जा चुका है। वहीं अब इस बार यह शो देखने लायक होगा। आईफा अवॅार्ड की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई कलाकार परफॅार्मस करने वाले हैं।
आईफा अवॅार्ड के होस्ट की बात करें तो इस बार इसे मनीष पॉल होस्ट करेंगे। उन्होंने इस फंक्शन में हर किसी को एंटरटेन करने की पूरी प्लानिंग कर ली है। इसी के साथ आपको बता दें कि फैंस भी इस शो को देखने के लिए बेताब हैं।
बॅालीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही भी आबू धाबी पहुंच चुकी हैं। नोरा फतेही नेक्सा IIFA अवार्ड्स 2022 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। वहीं एक्टर टाइगर श्रॉफ नेक्सा IIFA अवॉर्ड्स 2022 में पावरपैक परफॉर्मेंस देते दिखाई देंगे।
आखिर में बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को भी अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने की अनुमति मिल गई है। एक्ट्रेस को 31 मई से 6 जून तक के लिए विदेश जाने की इजाजत दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Jacqueline Fernandez ‘IIFA’ अवार्ड में होंगी शामिल, कोर्ट से मिली अनुमति