Happy Birthday Taapsee Pannu: तापसी पन्नू आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। तापसी पन्नू फिल्म जगत की वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग जगह बनाई है। अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर तक, तापसी ने फिल्म जगत के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है।

Happy Birthday Taapsee Pannu: जाने कुछ खास बातें

तापसी पन्नू फिल्मों के साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना के साथ सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं हो या देश के मुद्दों पर अपनी राय रखना, तापसी खुलकर अपनी बात कहती हैं। आज उनके बर्थडे पर हम उनसे जुड़ी कुछ बातें आपको बताएंगे।

बचपन में तापसी पढ़ने में काफी होशियार थीं और 12वीं क्लास उन्होंने 90 पर्सेंट नंबरों से पास की थी। 12वीं के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद उनके मन में मॉडलिंग की तरफ करियर बनाने का विचार आया।

साल 2008 चैनल V के टैलंट हंट शो ‘गेट गॉरजस’ में तापसी ने ऑडिशन दिया और इसमें सिलेक्ट भी हो गई। तापसी ने उसी साल फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था।

2 साल तक उन्होंने मॉडलिंग की और इस दौरान रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए भी काम किया।

तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी। उन्होंने हिंदी से पहले तेलुगू, तमिल और मलयालम तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उनकी डेब्यू मूवी 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ थी

बॉलीवुड में डेब्यू से पहले तापसी ने लगभग 10-11 साउथ की फिल्मों में काम किया था। बॉलीवुड में तापसी ने 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ में नजर आई थी।

तापसी पन्नू के बहुत कम फैंस उनके निक नेम को जानते हैं। घर में तापसी को प्यार से ‘मैगी’ कहकर बुलाते हैं क्योंकि तापसी के बाल बचपन से ही काफी घुंघराले हैं।
संबंधित खबरें…