Happy Birthday Dia Mirza: दीया मिर्जा आज 9 दिसंबर को 40 साल की हो गई हैं। करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनुष्का शर्मा ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि दीया मिर्जा ने इस साल 14 मई को बेटे अव्यान को जन्म दिया वह मां बनने का हर पल का आनंद ले रही है। आज यानी 9 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। इस मौके पर दीया को सेलेब्रिटीज से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलीं। करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीया मिर्जा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो दीया (sic)।” और शानदार दिन की कामना की।
बॉलीवुड ने दीया मिर्जा को जन्मदिन की बधाई दी

दीया के लिए मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय ब्यूटीफुल डी @ diamirzaofficial (sic)।”

वहीं अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे दीया! मैं आपके लिए हमेशा प्यार और रोशनी की कामना करती हूं।”

इस तरह मसाब गुप्ता ने भी दीया मिर्जा को विश किया और लिखा हैप्पी बर्थडे

जब करीना कपूर से हुई थी बहस
दीया काफी शांत स्वभाव की हैं वहीं करीना की बात करे तो उन्हें बात बात पर गुस्सा आ जाता है। एक बार लखनऊ में एक इवेंट में करीना और दीया मिर्जा के बीच बहस हो गई थी क्योंकि शो के लिए सभी एक्ट्रेस को सलवार सूट पहनकर हाथ में नेशनल फ्लैग पकड़ना था। लेकिन करीना कपूर कुछ अलग करना चाहती थीं।
दीया मिर्जा के बारे में
दीया मिर्जा और वैभव रेखी फरवरी में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने इसी साल मई में बेटे अव्यान को जन्म दिया। बता दें कि दीया ने पहले बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन अगस्त 2019 में दोनों का तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी की फर्जी तस्वीरें हुईं वायरल, जानें फोटो के पीछे की सच्चाई