आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी (NCB) ने आज पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case ) मामले में सजा काट चुके बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान एनसीबी दफ्तर (NCB Office) पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। बॉम्बे हाई कोर्ट (HIGH COURT OF BOMBAY) ने आर्यन खान को कई शर्तो के साथ जमानत दी थी। उन्हें हर शुक्रवार को 11 बजे से 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगाने के लिए कहा था।
आज एनसीबी और एसआईटी ने आर्यन खान समेत समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए। बता दें कि उन्हें वैसे तो हर शुक्रवार को एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगानी है लेकिन आज एनसीबी और एसआईटी साथ में पूछताछ करने वाली था जिसके लिए आर्यन को पेश होने के लिए कहा गया था।
पिछले 5 अक्तूबर से जेल में थे Aryan Khan,समेत तीन आरोपी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग मामले में इससे पहले 14 अक्टूबर को भी जमानत नहीं मिली थी। एनसीबी (NCB) ने अदालत से कहा था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थे और विदेश में कुछ व्यक्तियों के संपर्क में थे जो एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा मालूम होते हैं।
क्या था पूरा मामला?
मुंबई में 2 अक्टूबर की रात एनसीबी की तरफ से एक Cruise पर छापेमारी के बाद से पूरे देश में हंगामा मच गया था। फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को इस मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन मामले में आरोपी नंबर 1 हैं और 8 अक्टूबर से कई दिनों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे।
आर्यन क्रूज पर नहीं थे: आर्यन के वकील
आर्यन खान के वकील ने उनकी सुनवाई के दौरान बार-बार कहा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था। सिर्फ अरबाज मर्चेंट के पास से ड्रग्स बरामद हुआ था जो कि उनके खुद के लिए था न कि बिक्री के लिए। उन्होंने यहां तक कहा था कि आर्यन खान क्रूज पर थे ही नहीं।
तो वहीं एनसीबी (NCB) ने अदालत से कहा था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थे और विदेश में कुछ व्यक्तियों के संपर्क में थे जो एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा मालूम होते हैं।
यह भी पढ़ें:
Aryan Khan से जेल में मिलने पहुंची Gauri Khan, 5 अक्तूबर से हवालात में हैं बंद
Aryan Khan Drugs Case: NCB पर लगा 18 करोड़ रुपये के कथित घूस लेने का आरोप