‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अपने जन्मदिन पर अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है। अपने बर्थडे के मौके पर वह अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ नजर आईं। बता दें कि कुछ महीने पहले ही उनका एक्टर वरुण सूद के साथ ब्रेकअप हुआ था। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
Divya Agarwal ने अपूर्व पडगांवकर संग की सागाई
दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या मैं स्माइल करना कभी बंद कर सकती हूं। शायद नहीं. जिंदगी में अब और भी चमक आ गई है। मुझे अपनी जिंदगी साझा करने के लिए सही इंसान मिल गया है। उनकी बाईको, हमेशा के लिए वादा। इस महत्वपूर्ण दिन से मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी. तस्वीरों में दिव्या बेहद खुश नजर आ रही हैं फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं’।
9 महीने पहले दिव्या ने वरुण के साथ ब्रेकअप को लेकर इंस्टा पर लिखा था कि ‘लाइफ सर्कस की तरह है। हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो, कुछ भी सच होने की उम्मीद मत करो लेकिन क्या होता है जब सेल्फ लव कम होने लगता है ? नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देती.. मुझे लगता है कि अब बस खत्म हो गया… और यह ठीक भी है.. मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहता हूं!’
बता दें कि बिग बॉस ओ टी टी (Bigg Boss OTT) की विनर बनने से पहले दिव्या एम टी वी के शो स्प्लिट्सविला सीज़न 10 में भी नज़र आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:
Divya Agarwal-Varun Sood का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे’
Shark Tank India Season 2 का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और कहां देख सकेंगे अपना पसंदीदा शो?