South Indian Movies के सुपरस्टार Allu Arjun की नई फिल्म Pushpa के Producers के ऊपर पुलिस केस दर्ज किया गया है। उन पर काेरोना की गाइडलाइन तोड़ने और लोगों की जान खतरे में डालने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पुष्पा के मेकर्स देश-भर के विभिन्न शहरों में फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के साथ 17 December को रिलीज होगी।
5,000 लोगों को एकत्र करने की परमिशन थी
रविवार को यूसुफगुडा के तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस बटालियन मैदान में Pushpa फिल्म का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया। इसको लेकर मेकर्स को सिर्फ 5,000 लोगों को इकट्ठा करने की परमिशन थी। लेकिन पुलिस का आरोप है कि इवेंट के लिए 15,000 से अधिक पास वितरित किए गए। पुलिस का कहना है कि आयोजकों ने शो के दौरान कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ा है।
पुष्पा फिल्म के एक और प्रमोशनल इवेंट में भीड़ के चलते रुकावट आई। हैदराबाद (Hyderabad) में फिल्म मेकर्स को बहुत ज्यादा भीड़ के चलते मजबूर होकर इवेंट कैंसिल करना पड़ा। दरअसल इस इवेंट के लिए सिर्फ 200 लोगों को इकट्ठा करने की परमिशन मिली थी लेकिन इसमें 2,000 से ज्यादा की भीड़ आ गई। इस इवेंट में कई लोग घायल भी हाे गए।
इसे भी पढ़ें: 14 दिसंबर: Raj Kapoor का आना और Shailendra का दुनिया से जाना
Shailendra की 43 साल की उम्र कैसे गई थी जान, जाने यहां पूरी दास्तां