Bollywood News Updates: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म झुंड (Jhund) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॅास देखने को मिल रहै हैं। हांलाकि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई नही कर पाई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी। गौरतलब है कि इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना के कारण फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया था अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो कि विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। विजय एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक हैं।
Bollywood News Updates: Akshay Kumar स्टारर फिल्म ‘Bachchan Pandey’ को मिला U/A सर्टिफिकेट

Bollywood News Updates: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है। बता दें कि फिल्म बच्चन पांडे रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में कई सीन्स को कट भी किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार खून से लथपथ नजर आए थे। जिसे देख सीबीएफसी (CBFC) के मेंबर्स ने कहा कि इन हिंसक सीन्स को सही किया जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
Anupamaa Latest Episode: पारितोष ने पिता बनने से किया इनकार

Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस शो अनुपमा में इन दिनों भारी भरकम ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अनुपमा और अनुज की शादी की बात को लेकर घर में बवाल मच जाता है। दूसरी ओर किंजल की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर घर में खुशी का माहौल बन जाता है। अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल पारितोष के साथ अपनी खुशी जाहिर करेगी। किंजल पारितोष से अपने प्रेंग्नेट होने की बात बताएगी जिसे सुनकर पारितोष चौंक जाएगा। आज के एपिसोड में वह खुलकर अपनी बात सामने रख देगा। पारितोष किंजल से बता देगा कि वह बच्चे के आने से बिल्कुल भी खुश नही है और अभी पिता बनने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘Bhabiji Ghar Par Hai’ शो में हुई नई अनीता भाभी की एंट्री

Bollywood News Updates: टीवी का फेमस शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। सीरियल में तिवारी जी, अंगूरी भाबी, विभुति जी और अनीता भाबी के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया हैं। वहीं अब शो में दर्शकों को नई अनीता भाभी देखने को मिलेंगी। आपको बता दें कि कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर है’ में अनीता भाभी के रोल को पॉपुलर एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव निभाने वाली हैं। पुरानी अनीता भाभी उर्फ नेहा पेंडसे को इन्होंने रिप्लेस कर दिया। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नई अनीता भाबी दिख रही हैं। वहीं अनीता उर्फ विदिशा को देखकर तिवारी जी खुशी से पागल हो गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘Gangubai Kathiawadi’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Bollywood News Updates:आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कोरोना के बाद के समय में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गई। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित, गंगूबाई 25 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Vidya Balan स्टारर ‘Jalsa’ का टीजर आउट
विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर फिल्म ‘जलसा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह (Shefali Shah) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी है। यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल और सूर्य काशीभटला जैसे कलाकार भी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Shane Warne के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। इसी बीच अब बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने भी शेन वॉर्न के निधन पर शोक जाहिर कर इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं। वार्न के मैनेजमेंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वो उस समय कोह समुई, थाईलैंड में थे। बयान में कहा गया कि शेन वार्न अपने विला में अचेत हालत में मिले, जिसके बाद डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। यहां पढ़ें पूरी खबर
Amitabh Bachchan को फिल्म ‘Jhund’ के लिए Aamir Khan ने किया था राजी

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन को ये फिल्म करने के लिए अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने मनाया था तब जाकर अमिताभ ने ये फिल्म के लिए हामी भरी थी। दरअसल, जब आमिर ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तो उनके दिमाग में इसके लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन का ही नाम आया था। अमिताभ बच्चन ने भी एक इंटरव्यू में झुंड के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस फिल्म को लेकर मेरी आमिर से बात हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Ajay Devgn की पहली वेब सीरीज ‘Rudra’ को सोशल मीडिया पर मिली जमकर तारीफें

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की वेब सीरीज रुद्राः द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Age of Darkness) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॅास देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज से अजय देवगन ने अपना पहला ओटीटी डेब्यू किया है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज रुद्रा में अजय ने डीसीपी रुद्रावीर सिंह की दमदार भूमिका निभाई है। इस सीरीज में अजय के साथ साउथ एक्ट्रेस राशी खन्ना भी है, जो कि अजय को सपोर्ट करती दिखी हैं। इस सीरीज को देखकर फैंस अजय देवगन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर