Bollywood News Updates: Shilpa Shetty की फिल्म ‘Nikamma’ 17 जून को होगी रिलीज, पढ़ें Entertainment से जुड़ी सभी खबरें

0
373
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty की फिल्म 'Nikamma' 17 जून को होगी रिलीज

Bollywood News Updates: बॅालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा (Nikamma) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। आज फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सब्बीर खान (Sabbir Khan) ने किया है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यू और दसानी शर्ली सेतिया नजर आएंगी।

इस फिल्म के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सुखी (Sukhee) में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी शिल्पा मे खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इस फिल्म से सोनल जोशी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अहम भूमिका निभाएंगी। सुखी एक बहुत ही मनोरंजक, लाइट हार्टेड और स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है। 

Bollywood News Updates: ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर मीना कुमारी की ये तस्वीरें आपका दिल मोह लेंगी

Bollywood News Updates: Meena Kumari
Bollywood News Updates: Meena Kumari Death Anniversary

Meena Kumari Death Anniversary: ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज अदाकारा थीं। 31 मार्च को अभिनेत्री की पुण्यतिथि है। महजबीन बानो के रूप में जन्मीं मीना कुमारी को उनके माता-पिता ने अनाथालय के दरवाजे पर छोड़ दिया था जो दूसरी बेटी का बोझ नहीं उठा सकते थे। मीना कुमारी हिंदी सिनेमा में खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी सुंदरता, आवाज और एक्टिंग के लिए उन्हें चार फिल्मफेयर अवॅार्ड से सम्मानित किया गया था। 30 साल से अधिक के करियर में मीना कुमारी करीब 92 फिल्मों में नजर आईं। उनकी हिट फिल्मों में पाकीजा, साहिब बीबी और गुलाम, बैजू बावरा, मेरे अपने, आरती, फुट पाथ, दिल अपना और प्रीत पराई, काजल और दिल एक मंदिर शामिल हैं। बैजू बावरा के लिए मीना कुमारी को 1954 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। यहां पढ़ें पूरी खबर

साउथ कोरियन स्टार्स Hyun Bin और Son Ye-jin की हो चुकी है शादी

Son Ye-jin
Bollywood News Updates: Son Ye-jin

Bollywood News Updates: के-ड्रामा (Korean drama) के स्टार सोन ये-जिन (Son Ye-jin) और ह्यून बिन (Hyun Bin) की एजेंसियों VAST एंटरटेनमेंट और MSTeam ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि, “अभिनेता सोन ये जिन और ह्यून बिन आज अपना विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं, उन्होंने एक विवाहित जोड़े के रूप में अपना पहला कदम उठाते हुए एक समारोह का आयोजन किया है, यह समारोह COVID-19 की स्थिति को देखते हुए निजी होगा। इसलिए हम उनकी शादी की तस्वीरों के साथ यह खबर साझा कर रहे हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर

‘The Wanted’ के सिंगर Tom Parker का 33 साल की उम्र में निधन

Tom Parker
Bollywood News Updates:’द वॉन्टेड’ के गायक Tom Parker का 33 साल की उम्र में निधन

Bollywood News Updates: हॅालीवुड जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। बता दें कि ब्रिटिश-आयरिश बॉय बैंड (British-Irish boy band The Wanted) ‘द वॉन्टेड’ के मेंबर टॉम पार्कर (Tom Parker) का निधन हो गया। वो 33 साल के थे। टॅाम पिछले लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे। टॉम के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी केल्सी हार्डविक ने इंस्टाग्राम के जरिए की। टॉम को उनके कैंसर के बारे में अक्टूबर 2020 में पता चला था जिसके बाद से उनकी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी चल रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Bhojpuri New Song: Khesari Lal Yadav के नए गाने ‘Kajra’ ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा

Khesari Lal Yadav
Bhojpuri New Song: Khesari Lal Yadav के नए गाने ‘Kajra’ ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा

Bhojpuri New Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी सॅान्ग कजरा (Kajra) रिलीज हो गया है। गाने ने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। खेसारी लाल के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनका कोई भी नया म्यूजिक वीडियो हो हमेशा हिट रहता है। कजरा गाने में खेसारीलाल यादव ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है। भोजपुरी सिनेमा जगत के सलमान खान कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने इस गाने से माहौल बना दिया हैं। सामने आते ही इस गाने से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Thalapathy Vijay की ‘Beast’ का ट्रेलर इस दिन शाम 6 बजे होगा रिलीज

Thalapathy Vijay 
Thalapathy Vijay की ‘Beast’ का ट्रेलर इस दिन शाम 6 बजे होगा रिलीज

Bollywood News Updates:थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बीस्ट (Beast) 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज बीस्ट से जुड़े प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेलर की रिलीज डेट को ड्रॉप कर दिया। निर्माताओं ने बीस्ट का एक नया मोशन पोस्टर भी साझा किया, जो साल की सबसे प्रत्याशित तमिल फिल्मों में से एक है। बीस्ट के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बीस्ट का ट्रेलर 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। थलापथी विजय की बीस्ट 13 अप्रैल को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च के बारे में बताते हुए मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “बीस्ट बहुप्रतीक्षित #BeastTrailer 2 अप्रैल को रिलीज हो रही है @ 6 बजे”। यहां पढ़ें पूरी खबर

अभिनेत्री Rimi Sen ने व्यवसायी पर लगाया 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Rimi Sen
अभिनेत्री Rimi Sen ने व्यवसायी पर लगाया 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Bollywood News Updates: गोलमाल, क्यूं की, धूम, हंगामा जैसी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री रिमी सेन (Rimi Sen) ने हाल ही में खार पुलिस स्टेशन में गोरेगांव के रौनक जतिन व्यास नाम के एक व्यवसायी के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। यह घटना 29 मार्च को हुई थी। रिमी सेन ने बताया कि उन्हें रौनक जतिन व्यास द्वारा धोखा दिया गया, जिसे वह तीन साल पहले अंधेरी में एक जिम में मिली थी। Rimi Sen ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, जतिन व्यास ने व्यापारी होने का दावा किया और उसे 40 प्रतिशत के रिटर्न पर अपनी कंपनी में निवेश की पेशकश की। यहां पढ़ें पूरी खबर

बॅाडी शेमिंग का शिकार हुईं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu

Harnaaz Sandhu
बॅाडी शेमिंग का शिकार हुईं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu

Bollywood News Updates: 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है तब से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हरनाज ने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे। बल्कि उन्होंने अपने फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट, इंटेलीजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं हाल ही में हरनाज को बॉडी शेमिंग (Body-Shaming) का शिकार होना पड़ा। दरअसल, लैक्मे फैशन वीक 2022 (Lakme Fashion Week 2022) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरनाज का वजन बढ़ा हुआ दिख रहा हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए है कि अचानक हरनाज को क्या हो गया? यहां पढ़ें पूरी खबर

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के साथ शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Ranbir Kapoor 
Bollywood News Updates: Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के साथ शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Bollywood News Updates: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल्स में से एक हैं। आलिया और रणबीर की लव स्टोरी (Love Story) सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों ने सबके सामने अपने रिश्ते का इजहार किया था और अभी से इन्हें हैशटैग ‘रालिया’ (Ralia) बुलाया जाता है। बता दें कि आलिया और रणबीर का परिवार भी आपस में अच्छा बॉन्ड बना चुका है। वहीं इसी बीच आलिया और रणबीर के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि ये जवानी है दीवानी अभिनेता ने हाल ही में अपनी लेडीलव के साथ अपनी शादी की पुष्टि की है। एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि आलिया और उनके पास जल्द ही शादी करने के सभी इरादे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here