Bollywood News Updates: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले कानूनी झंझटों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई थी। यूपी के इंतेज़ार हुसैन सैयद नाम के एक व्यक्ति ने Bombay High Court में इस फिल्म को रोकने को लेकर एक याचिका दायर की थी।
याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के ट्रेलर ने अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हालांकि, इसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कश्मीर फाइल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। वहीं फिल्ममेकर विवेक रजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को कपिल शर्मा शो में प्रमोट नहीं करने का आरोप भी लगाया था। फिल्म मेकर ने कपिल शर्मा शो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, इस फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। इसलिए कपिल ने उन्हें शो में नहीं बुलाया।
Bollywood News Updates: Hrithik Roshan की रूमर्ड ‘गर्लफ्रेंड’ Saba Azad की एक्स वाइफ Sussanne Khan ने की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं अब हाल ही में सबा आजाद ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसपर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने कमेंट किया है। इस वीडियो पर ऋतिक ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे स्क्रीन टेस्ट्स पसंद हैं और कभी समझ में नहीं आया कि लोगों को ये पसंद क्यों नहीं हैं। मेरे लिए तो ये मेरे टैलेंट को निखारने का सबसे अच्छा तरीका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Netflix पर रिलीज हुई Rajkummar Rao की फिल्म ‘Badhaai Do’

अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) आज यानी 11 मार्च से Netflix पर स्ट्रीम की गई है। फिल्म Badhaai Do 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला हैं। वहीं अब जो लोग इस फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख पाए है उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि आप इस कॅामेडी से भरपूर फिल्म को घर बैठे Netflix पर देख सकते हैं। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो हम आपको कुछ प्रोसेस बता रहे हैं जिससे आप फिल्म आसानी से देख सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Hrithik Roshan स्टारर फिल्म ‘Fighter’ की रिलीज डेट अनाउंस

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। वहीं अब खबर आ रही है कि ऋतिक की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है और यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। ऋतिक रोशन ने रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा- SEPTEMBER 28th 2023… फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का नाम आता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Anupam Kher ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

बॅालीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव करते हैं। वह अक्सर फोटो और वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आज के सत्य को बताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता की खुद की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में अनुपम खेर ने बोला- “कहां पर बोलना है और कहां बाल जाते हैं और जहां खामोश रहना है वहां मुंह खोल जाते है। कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते है कटा जब सीन एक पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंजाब चुनाव में Navjot Singh Sidhu के हारने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुईं Archana Puran Singh

पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के हारने के बाद द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी थी। मालूम हो कि द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी। सिद्धू 2017 तक कपिल शर्मा शो में जज थे। वहीं आप शो में अक्सर देखते होंगे कि शो के होस्ट कपिल शर्मा सिद्धू की जगह को ‘चुराने’ के लिए अर्चना का मजाक उड़ाते हैं। पंजाब की कुर्सी निकलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो को लेकर अलग-अलग मीम्स चलाए जाने लगे हैं। इतना ही नही ट्विटर पर तो एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का नाम भी ट्रेंड होने लगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Raqesh Bapat संग ब्रेकअप की खबरों पर Shamita Shetty ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस ओटीटी के घर से आने के बाद राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को एक साथ समय बिताते देखा जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) खत्म होने के बाद से ही राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं एक बार फिर दोनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में खबर फैली थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब इन खबरों पर शमिता ने चुप्पी तोड़ी है। इन खबरों के बाद अब शमिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “मेरी विनती है कि आप सभी हमारे रिश्ते को लेकर इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें। इन सब में कोई सच्चाई नहीं है। प्यार और रोशनी सभी के लिए।” यहां पढ़ें पूरी खबर
Prabhas की ‘Radhe Shyam’ ने मचाया धमाल

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी नई फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ‘राधे श्याम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर प्रभास के फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ो रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की एडवांस में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। इतना ही नहीं, हैदराबाद में तो ओपनिंग डे पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो चुका है। इतनी शानदार ओपनिंग से कयाल लगाए जा रहे हैं कि फिल्म Bahubali की तरह ही सफलता हासिल करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर