Drugs Case में Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड के भाई गिरफ्तार, एक्टर ने कहा मेरे नाम का उपयोग करके Headline न बनाएं

0
499
arjun rampal
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई ड्रग्स केस में गिरफ्तार

Drugs Case: पिछले काफी समय से (Bollywood) में ड्रग्स (Drugs) को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। ड्रग्स मामले में पिछले साल कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ भी की जा चुकी हैं। लेकिन आए दिन ड्रग्स केस में किसी न किसी नए सेलेब्स का नाम सामने आता है। वहीं अब एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स (Agisilaos Demetriades) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है।

अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गोवा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि शनिवार को अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं अब इस पर अर्जुन रामपाल का रिऐक्शन आया है। अर्जुन रामपाल इस समय लंदन में अपने अगले प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और जनता, जितना हैरान आप इस खबर को सुनकर हैं, उतना ही मैं भी हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर न्यूज में मेरा नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।

‘अर्जुन रामपाल ने आगे कहा, ‘जहां तक मेरे परिवार और मेरा संबंध है, मेरा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। जबकि घटना में एक ऐसा व्यक्ति शामिल है जो मेरे पार्टनर का रिश्तेदार है, मेरा इस व्यक्ति से इसके अलावा और कोई संबंध नहीं है।’ अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि मेरे नाम का उपयोग करके हेडलाइंस न बनाएं क्योंकि मेरा इस केस से कोई संबंध नही हैं।

यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh को ED ने किया तलब, 4 साल पुराना है Drugs Case का मामला

Raj Kundra ने बनाई थी 119 Porn Movies, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हुआ खुलासा