साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आने वाले हैं। क्योंकि वह ‘राधे श्याम’ के लिए बतौर नैरेटर काम कर रहें हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में बिग बी अपनी आइकॉनिक आवाज देते नजर आएंगे जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Radhe Shyam 11 मार्च को होगी रिलीज
राधा कृष्ण कुमार (Radha Krishna Kumar) द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1970 के दशक में यूरोप की कहानी है, फिल्म में साउथ सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
खबरों के मुताबिक मेकर्स ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ट्रेलर लॅान्च किया था। बता दें कि सबकी निगाहें प्रभास और पूजा हेगड़े पर तब से टिकी थीं जब से दोनों ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे श्याम के ट्रेलर लॉन्च की तारीख की घोषणा की थी। फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी कड़ी में फिल्म के पहले दिन का शूटिंग कैसा था? इस बारे में जानकारी देते हुए दोनों एक्टर्स ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘पहला दिन…पहला शॉट…पहली फिल्म बाहुबली पहली फिल्म बाहुबली प्रभास के साथ…उनका ऑरा, उनकी प्रतिभा और उनकी विनम्रता का साथ पाना बहुत सम्मान की बात है…सीखने के लिए आत्मसात करना!!’। प्रभास ने भी अमिताभ की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। #ProjectK का पहला शॉट लेजेंड्री अमिताभ बच्चन सर के साथ!’।
यह भी पढ़ें: