धोती-कुर्ता पहने बेटे आजाद के साथ दिखे Aamir Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक

0
357
Aamir Khan
कुर्ता-धोती पहने बेटे आजाद के साथ दिखे Aamir Khan

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। पहले अपने तलाक को लेकर तो अब अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर। आपको बता दें कि हाल ही में आमिर खान को बेटे आजाद खान (Azad Khan) के साथ मुंबई में स्पॅाट किया गया। इस दौरान आमिर धोती कुर्ता और साथ में कोल्हापुरी चप्पलें पहनी हुई थीं, जिसे देख फैंस हैरान हो गए।

Aamir Khan धोती कुर्ता में आए नजर

आमिर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बताते चले कि स्टार आमिर खान अपनी फिल्मों की रिलीज़ और प्रोमोशन के अलावा कम ही कैमरों की नज़र में आते हैं। फोटो में आमिर ने बेटे आज़ाद के कन्धों पर हाथ रखा हुआ था। आज़ाद आमिर खान और उनकी एक्स पत्नी किरण राव के बेटे हैं। दोनों का पिछले साल ही तलाक हुआ है।

तलाक के दौरान आमिर और किरण ने अपने स्टेटमेंट में लिखा था कि, हमने इन 15 सालों में जीवन का भरपूर आनंद लिया और अनुभव प्राप्त किया। हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करना चाहते है। पति व पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक सही माता- पिता के रूप में हमने पहले ही एक दूसरे से अलग होने का प्यान किया था मगर अब हम व्यवस्था और औपचारिक रूप में देने में सहज महसूस करेंगे।  

Aamir Khan
Aamir Khan

हम दोनो भले ही अलग हो गए हैं मगर उसके बावजूद हम अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह सांझा करेंगे। हम अपने बेटे आजाद को दोनो मिलकर पालन पोषण करेंगे। वहीं हम दोनों का पूरा कामकाज एक साथ ही चलेगा। वहीं कुछ दिन बाद आमिर खान के अफेयर की चर्चा होने लगी थी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में दिखने वाली फातिमा सना शेख का नाम आमिर खान के साथ बीते दिनों से जुड़ रहा था और वहीं जब आमिर की पत्नी को यह जानकारी हुई तो उन्होने आमिर को धमकी भी दी।

Aamir Khan

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर इस साल लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे जो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, नागा चैतन्य के और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अहम रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म छह बार की अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिन्दी रीमेक है। जिसे एरिक रोथ ने लिखा था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here