उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री Yogi Adityanath रविवार को पार्टी के आलाकमान के साथ परामर्श करने के लिए Lucknow से Delhi के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
Yogi Adityanath के नेतृत्व में बीजेपी की शानदार जीत

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है। बता दें कि यूपी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद, योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में उनकी सरकार में मंत्री रहे नेताओं के साथ बैठक की थी।

हाल ही में सपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में योगी ने गोरखपुर शहरी सीट से अपना पहला विधानसभा चुनाव 1,03,390 वोटों से जीता है। उन्होंने सपा की उम्मीदवार सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को मात दी है। बता दें कि वो पिछले 37 सालों में राज्य में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे।

यूपी चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की बात करें तो उसने 403 में से 255 सीटें जीती हैं और उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को क्रमशः 12 और 6 सीटें मिली हैं। वहीं सपा ने 111, राष्ट्रीय लोक दल ने 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 6 सीटें हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें:
- UP Election Result: Yogi Adityanath ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा, सरकार बनाने की कवायद तेज
- Russia Ukraine War: यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों से Yogi Adityanath ने की बातचीत, कहा- बाकि बचे हुए बच्चों को जल्द लाया जाएगा स्वदेश