Vijay Mishra: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विजय मिश्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज़मानत दिए जाने की मांग की थी। मामले पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अभी यह ज़मानत देने के उपयुक्त नहीं है । हालांकि कोर्ट ने मिश्रा से कहा कि साक्ष्य रिकॉर्ड हो जाने के बाद जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं।
Vijay Mishra कौन है?

दरअसल विजय मिश्रा के खिलाफ रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने भदोही के गोपीगंज थाने में मकान पर कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने और अपने बेटे के नाम वसीयत करने का दबाव डालने के आरोप लागते हुए FIR दर्ज करायी थी। जिसके बाद विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह आगरा जेल में बंद है।
Vijay Mishra के खिलाफ कई आपराधिक मामले

विजय मिश्रा के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं। 2017 के राज्य चुनावों से पहले उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोपों में 16 मामले दर्ज थे। राज्य प्रशासन ने भी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने जिला पुलिस द्वारा दर्ज मामले का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मिश्रा पूर्व में दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। फिलहाल वे निर्दलीय विधायक हैं। उनकी बेटी ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। कुछ साल पहले दिल्ली पुलिस ने विजय मिश्रा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
संबंधित खबरें…
BJP मुख्यालय में शुरू हुई कोर ग्रुप की बैठक, यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का होगा चयन