Raja Bhaiya On Yogi: उत्तर प्रदेश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और बचे तीन चरणों के चुनाव 7 मार्च तक हो जाएंगे। चुनाव के बीच Kunda के विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया ने Yogi Adityanath सरकार की तारीफ की है। यूपी चुनाव के पांचवें चरण से पहले Raja Bhaiya ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने राज्य में सड़क और बिजली उपलब्ध कराने के मामले में पिछली सरकारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
प्रत्याशियों का पहले जैसा होगा हाल : Raja Bhaiya
कुंडा विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा, “जिस तरह पहले के प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी जमानत खो दी थी, इस बार भी उनका वही हाल होगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारी ‘जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ पार्टी मेरे विधानसभा में 25 साल पूरे करने के बाद जनता की मांग पर बनाई गई है। हमारे मुख्य लक्ष्यों में किसानों और छात्रों की भलाई शामिल है। बता दें कि राजा भैया की पार्टी यूपी की 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
कुंडा विधानसभा से लगभग दो दशकों के बाद, सपा ने मौजूदा विधायक राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव (Gulshan Yadav) को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर, बीजेपी ने शिव प्रकाश मिश्रा की पत्नी सिंधुजा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुंडा से बसपा ने मोहम्मद फहीम को टिकट दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 4 चरणों का समापन हो गया है। पांचवें, छठे और सातवें चरण में 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
यह भी पढ़ें: