PM Narendra Modi 5 जनवरी को Punjab को 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात, Amarinder Singh भी होंगे शामिल

0
394
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कृषि बिल वापसी के बाद पहली बार पंजाब (Punjab) की जनता से मुखातिब होंगे। पीएम 5 जनवरी को फिरोजपुर (Firozpur) में रैली करने वाले हैं। पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फिरोजपुर में बैठक कर रहे हैं। पार्टी, पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी छोड़कर गए नेताओं की वापसी के लिए तैयारी कर रही है।

PM Narendra Modi पंजाब की जनता को देंगे सौगात

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम की होने वाली रैली को पंजाब की जनता के लिए खास माना जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार पीएम 42,750 करोड़ रुपये से अधिक कई विकास परियोजनाओं की राज्य की जनता को सौगात दे सकते हैं।

मिली खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोज़पुर में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

PM Narendra Modi के साथ होंगे Amarinder Singh

Amarinder Singh
Amarinder Singh BJP

पीएम मोदी की यह रैली अहम मानी जा रही है। उनके साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामलि होंगे। साथ ही अकाली दल-शिअद (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिहं ढींडसा भी रैली में शामिल होंगे।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के बीच 23 पुराना गठबंधन पिछले साल उस समय टूट गया जब शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) छोड़ दिया। शिरोमणी अकाली दल ने कहा था कि जब तक केंद्र तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक वे राज्य में पीएम को रैली नहीं करने देंगे।

ऐसे में कृषि कानून वापसी के बाद पीएम रैली कर रहे हैं, तो कयास लगाए जा रहें है कि आंदोलन के समय बीजेपी का साथ छोड़ चुके दल फिर कमल थाम सकते हैं। पीएम की यह रैली ऐतिहासिक मानी जा रही है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here