Punjab Election 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन्हें मिला है टिकट

0
683
UP Election 2022
UP Election 2022

Punjab Election 2022: बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। फतेह सिंह बाजवा बटाला से चुनाव लड़ेंगे। नई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का नाम भी शामिल है। भाजपा ने विजय सांपला को फगवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा रूपनगर से चुनाव लड़ेंगे।

Punjab Election 2022: अमित शाह ने उम्मीदवारों के नाम पर की थी चर्चा

amit shah3
अमित शाह

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पंजाब भाजपा नेताओं से मुलाकात कर पंजाब की शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की थी, बैठक के बाद पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा था कि हमने पहले ही 35 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं और 30 और नाम शेष हैं। आज की बैठक में, अधिकांश के नाम तय करने पर काम किया गया है। बाकी 30 उम्मीदवार। कल (26 जनवरी) हम उन्हें अंतिम रूप देंगे और परसों (27 जनवरी) को उनकी घोषणा करेंगे।

Punjab Election 2022: डेरा बाबा नानक सीट से कुलदीप सिंह लड़ेंगे चुनाव

अब भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वाले दोनों विधायक को टिकट मिला है। मोगा से हरजोत कमल को मैदान में उतारा है। वहीं राजपुरा से बीजेपी के हरजीत ग्रेवाल को टिकट नहीं मिला है। इसके अलावा गुरदासपुर सीट से पार्टी ने परमिंदर गिल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं डेरा बाबा नानक सीट से कुलदीप सिंह चुनाव लड़ेंगे। मजीठा सीट से प्रदीप सिंह को मौका मिला है। बता दें कि आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से परमिंदर शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है। वहीं जालंधर कैंट से सबरजीत सिंह को भाजपा ने कैंडिडेट घोषित किया है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा गठबंधन के दो सहयोगी दल पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) क्रमश: 37 और 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि 1997 के विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बार है कि भाजपा अपने पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के बिना राज्य में चुनाव लड़ रही है। अकाली दल ने विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

ये भी पढें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here