Varanasi Cantt Assembly Seat पर श्रीवास्तव परिवार का 26 साल से रहा है दबदबा, परिवार के इर्द-गिर्द ही रही है सीट की सियासत

0
694
Saurabh Srivastava
Saurabh Srivastava

Varanasi Cantt Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर आध्यात्म के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन इसके अलावा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र होने के नाते भी सुर्खियों में रहता है। प्रधानमंत्री मोदी दो बार से वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि वाराणसी का उत्तर प्रदेश व देश की राजनीति में अपना एक अलग पहचान है। हालांकि, इसके अलावा यहां की राजनीति एक परिवार के इर्द-गिर्द भी केंद्रित रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वाराणसी कैंट सीट की जहां श्रीवास्तव परिवार की तूती बोलती है।

बता दें कि वाराणसी कैंट सीट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा। वर्तमान में भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव इस विधानसभा सीट से विधायक हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान होना है। इस बार यहां से समाजवादी पार्टी ने सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ पूजा यादव को मैदान में उतारा है।

Varanasi Cantt Assembly Seat: सात बार विजयी रही है भाजपा

गौरतलब है कि वाराणसी छावनी को सत्तारूढ़ भाजपा का पारंपरिक सीट माना जाता है क्योंकि पार्टी लगातार सात बार इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रही है। 1996 से यहां श्रीवास्तव परिवार का बोलबाला रहा है। वर्तमान में भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में सौरभ ने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 61,326 मतों के बड़े अंतर से हराकर पार्टी के गढ़ पर प्रचंड जीत दर्ज की थी। 2012 में सौरभ की मां ज्योत्सना ने यह सीट 12,852 वोटों से जीती थी। उन्हें 57918 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 45,066 वोट मिले थे।

download 5
Varanasi Cantt Assembly Seat: Saurabh Srivastava

Varanasi Cantt Assembly Seat पर कास्ट फैक्टर

चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि वाराणसी कैंट विधानसभा सीट पर 3,49,472 पंजीकृत मतदाता हैं। इसमें अन्य वर्ग के 17 मतदाताओं के अलावा 1,94,781 पुरुष और 1,54,674 महिला मतदाता शामिल हैं। जहां तक जातिगत समीकरण का सवाल है तो कैंट विधासभा मिलावट आबादी वाला निर्वाचन क्षेत्र है।

यहां 1 लाख के आस-पास मुसलमान, 35 हजार ब्राह्मण, 40 हजार बंगाली, कायस्थ मतदाता 25 हजार के करीब, भूमिहार 15 हजार,ठाकुर 10 हजार, बनिया 20 हजार, मौर्य 15 हजार, पटेल 10 हजार, गुप्ता और जायसवाल 10 हजार, यादव 15 हजार, कनौजिया 10 हजार और पटवा 10 हजार सहित पंजाबी, सिख, तमिल, तेलुगू, गुजराती 25 हजार के लगभग हैं। बता दें कि इस सीट पर कोई जाति कार्ड नहीं चलता है। यहां सभी जाति के मतदाता श्रीवास्तव परिवार को ही जीताते आए हैं।

UP Election 2022
UP Election 2022

Varanasi Cantt Assembly Seat: पिछले 7 चुनावों के नतीजे

2017- सौरभ श्रीवास्तव (भाजपा)
2012- ज्योत्सना श्रीवास्तव (भाजपा)
2007- ज्योत्सना श्रीवास्तव (भाजपा)
2002- हरीश चंद श्रीवास्तव (भाजपा)
1996 – हरीश चंद्र श्रीवास्तव (भाजपा)

1993- ज्योत्सना श्रीवास्तव (भाजपा)

1991- ज्योत्सना श्रीवास्तव (भाजपा)

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here