गुजरात में PM मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां, 4 जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करेंगे वार

प्रधानमंत्री की पहली रैली आज सुबह 11 बजे से पालनपुर में शुरू होगी।

0
124
Gujarat Election: गुजरात में PM मोदी की धुआंधार चुनावी रैलियां, 4 जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करेंगे वार
Gujarat Election: गुजरात में PM मोदी की धुआंधार चुनावी रैलियां, 4 जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करेंगे वार

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करने में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से खुद पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव की कमान अपने हाथ में ले रखी है। पीएम मोदी इन दिनों गुजरात में एक के बाद एक रैली कर रहे हैं। ऐसे में गुरुवार यानी आज पीएम ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। इन रैलियों में जनता को संबोधित करते हुए पीएम विरोधियों पर जमकर बरसेंगे।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चार बड़ी रैलियां करने वाले हैं। जिसमें अधिक संख्या में जनता शामिल होगी। पीएम की ये रैली पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में होगी। प्रधानमंत्री की पहली रैली आज सुबह 11 बजे से पालनपुर में शुरू होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे मोडासा में पीएम जनता को संबोधित करेंगे। वहीं, 2:30 बजे पीएम दहेगाम और शाम 4 बजे बावला में मौजूद रहेंगे।

Gujarat Election: गुजरात में PM मोदी की धुआंधार चुनावी रैलियां, 4 जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करेंगे वार
Gujarat Election:

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तमाम बड़े दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी समेत कई राज्यों के सीएम और बड़े नेता इन दिनों गुजरात में कई जनसभाएं कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Gujarat Election: कांग्रेस पर पीएम ने बोला हमला

गौरतलब है कि बीते बुधवार को पीएम ने गुजरात के दाहोद जिले में एक रैली की थी। इस रैली में पीएम ने आदिवासियों को पार्टी का भाई-बहन बताया। उन्होंने कहा कि आजादी में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है। भाजपा ने आदिवासियों की जिंदगी बदली है।

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि एक आदमी सत्ता में वापसी के लिए पैदल यात्रा कर रहा है और जनजातीय समुदाय से बात कर रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय चुनाव में बीजेपी की महिला उम्मीदवार को सपोर्ट क्यों नहीं किया? बल्कि उन्हें हराने के लिए अपना एक उम्मीदवार सामने खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने जनजातीय समुदाय की एक महिला को राष्ट्रपति बना कर पूरे देश को संदेश दिया है।

Gujarat Election: गुजरात में PM मोदी की धुआंधार चुनावी रैलियां, 4 जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर करेंगे वार
Gujarat Election:

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने गुजरात समेत पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल चलाती है।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। 1 दिसंबर को पहले चरण के चुनाव होने वाले हैं जिसमें कुल 89 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here