
Gujarat Election 2022: दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद अपने सीएम फेस के नाम का ऐलान किया। ‘आप’ के नेता ईसुदान गढवी को गुजरात में सीएम चेहरे के तौर पर उतारा गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की 5 दिसंबर को होगी। बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं।
Gujarat Election 2022: ईसुदान गढवी हुए भावुक

दरअसल, ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात चुनाव के लिए सीएम फेस का ऐलान किया। इस दौरान मंच पर जैसे ही उन्होंने ईसुदान गढवी का नाम लिया वह भावुक हो गए। सीएम उम्मीदवार ने सबसे पहले अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने मंच से जनता को संबोधित किया।
Gujarat Election 2022: कौन हैं ईसुदान गढवी?
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार की रेस में ईसुदान गढवी सबसे आगे चल रहे थे। ईसुदान गढवी अभी आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं। उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने पार्टी की सदस्यता ली थी। उनका जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ था। ईसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार हैं।

27 सालों से लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने मंच से कहा कि गुजरात के लोगों के पास 27 सालों से कोई ऑप्शन नहीं था। गुजरात में इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही चुनावी लड़ाई लड़ी जाती थी। मगर आज गुजरात के पास आम आदमी पार्टी एक ऑप्शन के तौर पर उभरी है। हम कमरे में बैठकर तय नहीं करते की सीएम कौन होगा। हम इसका फैसला जनता से पूछकर करते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सारे सर्वे फेल होंगे और यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें:
27 सालों से गुजरात की सत्ता की चाबी BJP के हाथ, जानिए कैसा रहा चुनावों में पार्टी का इतिहास