Gujarat Election 2022: गुजरात को लेकर एक्टिव हुई सभी पार्टियां; AAP करेगी सीएम उम्मीदवार का ऐलान, कांग्रेस का है ये प्लान…

0
102
Gujarat Election 2022: गुजरात को लेकर एक्टिव हुई सभी पार्टियां; AAP करेगी सीएम उम्मीदवार का एलान, कांग्रेस का है ये प्लान...
Gujarat Election 2022: गुजरात को लेकर एक्टिव हुई सभी पार्टियां; AAP करेगी सीएम उम्मीदवार का एलान, कांग्रेस का है ये प्लान...

Gujarat Election 2022 की तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियां काफी एक्टिव हो गई हैं। पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता की कमान बीजेपी के हाथ में है जिसे बाहर करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। बताया जा रहा है कि आज आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार का एलान किया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी गुजरात का दौरा कर सकते हैं। आपको बता दें, बीजेपी लगातार अपनी रणनीतियों को लेकर बैठकें कर रही है जिसमें विचार-विमर्श कर के ही वो सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

bjp

Gujarat Election 2022: AAP करेगी सीएम उम्मीदवार का एलान

गुजरात में चुनावी बिगुल बजते ही आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला दांव चल दिया है। दरअसल, केजरीवाल 4 नवंबर से 8 नवंबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो गुजरात में 11 रोड शो करने वाले हैं। साथ ही बताया जा रहा आज आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात के सीएम उम्मीदवार का एलान किया जा सकता है।

चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का एलान होने के बाद केजरीवाल ने गुजराती में एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने गुजरातियों का दिल जीतने की कोशिश की है।

Gujarat Election 2022: कांग्रेस तेज कर सकती है चुनावी रणनीति

गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने वाली है। हालांकि, अब तक कांग्रेस गुजरात में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आई है। अब तक राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को गुजरात का दौरा करते नहीं देखा गया है लेकिन बताया जा रहा है कि अब गुजरात को लेकर कांग्रेस अपनी सियासी रणनीति को तेज करने वाली है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी गुजरात का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

dnudevdg rahul gandhi

2 चरणों में होगा Gujarat Election 2022

चुनाव आयोग की ओर से 3 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। आपको बता दें, चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को की जाएगी। इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।

संबंधित खबरें:

Gujarat Elections 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बजते ही BJP ने सभी सीटों के लिए तय किए तीन-तीन नाम, जल्द किया जाएगा शॉर्टलिस्ट

27 सालों से गुजरात की सत्ता की चाबी BJP के हाथ, जानिए कैसा रहा चुनावों में पार्टी का इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here