Gujarat Election 2022: दूसरी बार गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे Bhupendra Patel, जानें क्यों बीजेपी ने नहीं अपनाया ‘नो रिपीट’ फॉर्मूला?

0
118
Bhupendra Patel
Bhupendra Patel

Gujarat Election 2022: गुजरात में एक बार फिर कमल खिल गया है। बीजेपी 158 सीटों पर आगे नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस की नाव गुजरात चुनाव में बूरी तरह से डूब गई। वह पार्टी जो अब तक गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस चुनाव में केवल 16 सीटें ही ले पाई है। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस ने गुजरात के अलग राज्य बनने के बाद पहली बार ही गुजरात पर कब्जा जमाया था। वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से में 4 सीटें मिलती हुई नजर आई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में गुजरात में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। जिसमें 27 साल गुजरात पर शासन करने का रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

गुजरात की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। बता दें कि भूपेंद्र पटेल घटलोडिया विधानसभा सीट से खड़े हुए थे। भूपेंद्र पटेल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। यहां उन्हें सीट प्राप्त हुई है। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Bhupendra Patel
Bhupendra Patel

Bhupendra Patel: कैसे मिली भूपेंद्र पटेल को सीएम कूर्सी?

दरअसल, कोरोना काल में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी विफल साबित हुए थे। उन्होंने अचानक ही साल 2021 में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा था कि एक रात पहले मुझसे रिजाइन करने को कहा गया और मैंने अगले ही दिन इस्तीफा दे दिया। अब उनके इस्तिफे का कारण कोरोना काल था या 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव, ये तो वहीं जानते हैं। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद पार्टी ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया। हालांकि रुपाणी ने सीएम के तौर पर 5 साल से ज्यादा काम किया। 26 दिसंबर 2017 को उन्होंने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन इस चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें ही हासिल हो पाई थी।

ये बात सच है कि बीजेपी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम का चेहरा बदला था। इसके बाद आज जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहीं न कहीं इसका एक कारण सीएम चेहरे का बदलना भी है। क्योंकि इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब तक किसी ने भी 150 से ऊपर सीटें हासिल करने में सफलता हासिल नहीं की थी। बता दें कि सितंबर, 2021 में भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली थी।

Bhupendra Patel
Bhupendra Patel

क्यों भूपेंद्र पटेल को ही बनाया गया सीएम?

अब सभी के मन में ये सवाल है कि बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को ही सीएम क्यों बनाया। बता दें कि गुजरात में उनके नाम की चर्चा तब हुई जब साल 2017 में वह विधायक बने थे। गुजरात में पटेल समुदाय राजनीति तौर पर सबसे प्रभावी तबका है और यह परंपरागत तौर पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थक भी रहा है। माना जाता है कि 182 विधानसभा सीटों में 71 पर पटेल मतदाता निर्णायक हैं। यही वजह है कि उन्हें सीएम पद के लिए खड़ा किया गया।

एक खास बात यह भी है कि गुजरात विधानसभा में सबसे ज़्यादा विधायक पटेल समुदाय की ही चुने गए हैं। 2012 के चुनाव में गुजरात में 47 विधायक पटेल थे. तब 36 पटेल विधायक बीजेपी के थे। वहीं उन्हें सीएम बनाने का एक कारण यह भी कहा जाता है कि भूपेंद्र पटेल आनंदी बेन पटेल के खेमे के नेता रहे हैं। बाद में उन्होंने अमित शाह से भी अपने संबंध अच्छे कर लिए थे, लिहाज़ा उनके नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं रही होगी। इसलिए उन्हें सीएम बनाया गया।

Bhupendrabhai Patel
Bhupendrabhai Patel

गुजरात में कितने बदले गए सीएम चेहरे? देखें लिस्ट….

  • गुजरात के पहले सीएम- डॉ॰ जीवराज नारायण मेहता (कांग्रेस)
  • गुजरात के दूसरे सीएम- बलवंतराय मेहता (कांग्रेस)
  • गुजरात के तीसरे सीएम- हितेन्द्र देसाई (कांग्रेस)
  • गुजरात के चौथे सीएम- घनश्यामभाई ओझा (कांग्रेस)
  • गुजरात के 5वें सीएम- चिमनभाई पटेल (कांग्रेस)
  • गुजरात के 6ठें सीएम- बाबूभाई पटेल (जनता मौर्चा)
  • गुजरात के 7वें सीएम- माधवसिंह सोलंकी (कांग्रेस)
  • गुजरात के 8वें सीएम- अमरसिंह चौधरी (कांग्रेस)
  • गुजरात के 9वें सीएम- छबीलदास मेहता (कांग्रेस)
  • गुजरात के 10वें सीएम- केशुभाई पटेल (बीजेपी)
  • गुजरात के 11वें सीएम- सुरेश मेहता (बीजेपी)
  • गुजरात के 12वें सीएम- शंकरसिंह वाघेला (बीजेपी)
  • गुजरात के 13वें सीएम- शंकरसिंह वाघेला (राष्ट्रीय जनता पार्टी)
  • गुजरात के 14वें सीएम- दिलीपभाई रमणभाई पारिख (राष्ट्रीय जनता पार्टी)
  • गुजरात के 15वें सीएम- नरेन्द्र मोदी (बीजेपी)
  • गुजरात के 16वें सीएम- आनंदीबेन पटेल (बीजेपी)
  • गुजरात के 17वें सीएम- विजय रूपाणी (बीजेपी)
  • गुजरात के 18वें सीएम- भूपेंद्र पटेल (बीजेपी)

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here