UPSSSC Recruitment 2022 में निकाली गई कई भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria

0
296
UPPSC 2022 Recruitment
UPPSC 2022 Recruitment

UPSSSC Recruitment 2022: UPSSSC ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका दिया है। UPSSSC Recruitment 2022 में ITI Instructor के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 18 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी, 2022 से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2504 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

UPSSSC
UPSSSC

UPSSSC Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

ITI Instructor के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI Certificate भी हासिल किया होना चाहिए।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19

Age Limit

ITI Instructor के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

UPSSSC Recruitment 2022 Application Fees

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अस पद पर आवेदन करने के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

People again depositing money in their accounts opened under Jan Dhan Yojana.

UPSSSC Recruitment 2022 Pay Scale

चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 सो लेकर 1,12,400 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

UPSSSC Recruitment 2022 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन Written Exam में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

UPSSSC Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती के द्वारा कुल 2504 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें वर्गों के आधार पर सीटों का वितरण किया गया है।

CategorySeats
General1042
EWS211
OBC681
SC526
ST44
9k=

UPSSSC Recruitment 2022 में ऐसे करें अप्लाई

  • चरण-1 इसमें उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ Login करना होगा, उसमें आपको अपना PET Registration Number, DOB, Gender, Domicile और Category भरनी होगी।
  • चरण-2 इसमें उम्मीदवार को अपने OTP के माध्यम से Login करना होगा, आपको अपना PET Registration Number और OTP Password देना होगा।
  • चरण-3 Login करने के बाद उम्मीदवार की पूरी जानकारी, उसका Photo और Signature भी दिखाई देगा, अब जिस पद में आवेदन करना है उसकी जानकारी भरनी होगी और 25/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • चरण-4 अब सभी Documents (Eligibility, ID Proof, Address Details) की जांच करें और एकत्र कर लें।
  • चरण-5 इसके बाद Registration Form में मांगे गए सभी Documents की Scan Copy अपलोड करें (Photo, Signature, ID Proof आदि)।
  • चरण-6 अंत में अपना Online Registration Form जमा करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

UPSSSC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

EventsDate
Online Registration Begins 18 January, 2022
Online Registration Last Date18 February, 2022

यह भी पढ़ें:

SSC Phase-IX Exam: तीन राज्यों में टाली गई परीक्षा, देखें SSC की Latest Update

JPSC 2021 CSE Mains का Admit Card हुआ जारी, 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here