UP Board 12th Toppers: यूपी बोर्ड ने अपने इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 9 लाख 24 हजार 200 लड़के और 10 लाख 86 हजार 835 लड़कियां हैं। इस साल 19 लाख 9 हजार अभ्यर्थी इंटर की परीक्षा में पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। इस बार 90 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। जिसमें 85.33 फीसदी लड़कियों का 90.10 फीसदी और लड़कों का 81.21 फीसदी रहा है।
UP Board 12th Toppers: जानिए कौन है 12वीं के टॉपर
रिजल्ट आने के साथ ही यूपी को अपना 2022 के 12वीं का टॉपर मिल गया है।
- फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
- प्रयागराज की अनिष्का यादव 95 प्रतिशत और बाराबंकी से योगेश प्रताप ने 95 फीसदी अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बने हैं।
- तीसरे स्थान पर फतेहपुर के ही बालकृष्ण ने 94.20 फीसदी अंकों के साथ सफलता हासिल की है।
- कानपुर नगर के प्रखर पाठक चौथे स्थान पर रहे।
- 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में फतेहपुर के जतिन राज सफल रहे हैं।
- छठवें स्थान पर मुस्कान, प्रिया, रिशु, प्रवीण, मुस्कान रहे।
- श्रुति गुप्ता सातवें नंबर पर
- रवि, रजनीश, शुभंकर आठवें नंबर पर
- शोभित, आस्था, स्नेहा, आस्था सिंह, उत्कर्ष, अभिनव 9वें नंबर पर
- संदीप, अंचल दसवें नंबर पर
UP Board 12th Toppers: CM योगी ने छात्रों की दी बधाई
उत्तर प्रदेश के 12वीं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को बधाई दी है। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है।
UP Board 12th Toppers: जानिए किस जिले का रहा बेहतर प्रदर्शन
यूपी के 12वीं रिजल्ट में अगर जिलों के पास प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो प्रयागराज प्रदेश के 75 जिलों में से 23 वें स्थान पर रहा है। प्रयागराज के छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 89.93 फीसदी रहा। प्रयागराज में हाईस्कूल की टॉपर बनीं आस्था सिंह ने 97.17 अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया। जिले की दूसरी टॉपर आस्था तिवारी का यूपी में 10वां स्थान हासिल किया। वहीं गौतम बुद्ध नगर ने 95.58 फीसद पास प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के उन जिलों की बात करें जहां छात्रों प्रदर्शन बेहतर रहा और कहां सबसे खराब रहा तो टॉप 5 जिलों की लिस्ट से ये स्पष्ट होता है।
टॉप 5 जिले
गौतमबुद्ध नगर -95.58
इटावा- 93.51
अमेठी- 93.51
शामली-93.41
गाजियाबाद-93.05
टॉप 5 फिसड्डी जिले
झांसी-79.75
श्रीवास्ती-80:83
हरदोई-81.18
महोबा-83.75
रायबरेली-84.13
संबंधित खबरें: