RAS Mains Exam 2021 की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का सोमवार को होगा आयोजन, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा नियम सख्त

0
359
RAS Mains Exam 2021
RAS Mains Exam 2021

RAS Mains Exam 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से RAS Mains Exam 2022 का आयोजन किया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। जिसमें पहली पाली का आयोजन कल यानी 20 मार्च को किया गया था। वहीं, दूसरी पाली का आयोजन आज यानी 21 मार्च को किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 20 हजार 371 युवा अपनी किस्मत आजमाने के लिए शामिल हुए हैं। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 371 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है।

download 1 11

RAS Mains Exam 2021: पहली बार की जा रही है वीडियो रिकॉर्डिंग

RAS Mains Exam 2021: आयोग के सचिव ने बताया कि इस बार सुरक्षा के नियमों में काफी सख्ती की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री पर Metal Detector से जांच की जा रही है। साथ ही पहली बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में दो निरीक्षक (Invigilator) हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक पांच से छह केंद्रों पर आकस्मिक जांच (Surprise Visit) के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है। इस टीम में पुलिस, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की देख-रेख के लिए प्रत्येक केंद्र पर अधिकारी भी ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त रहेंगे।

Rajasthan Patewari Recruitment Exam 2021 e1643097829491

RAS Mains Exam 2021: 988 पदों पर होगी भर्ती

RAS Mains Exam 2021: RAS Pre Exams का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में 20 हजार 102 अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए थे। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा 988 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें अधीनस्थ सेवा के 625 पद और राज्य सेवा के 363 पद शामिल हैं। परीक्षा संबंधी अन्य अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

Screenshot 2022 03 21 101858

RAS Mains Exam 2021: तीन चरणों के आधार पर होता है चयन

RAS Mains Exam 2021: Rajasthan Administrative Service के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। पहले चरण में Prelims Exam आयोजन किया जाता है इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को RAS Mains Exam में शामिल होने का मौका मिलता है। दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है। इन तीनों चरणों में उम्मीदवार के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर Merit List तैयार की जाती है। अंत में चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाता है। इसके बाद ही योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here