Rajasthan Student Union Election Results: छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर आज वोटिंग हुई। प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी। सब की नजरे सुबह से ही राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर और जेएनवीयू जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव पर सब टिकी थी। चुनाव में 2749 छात्रों ने अपना वोट डाला। वहीं मतदान के दौरान ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी भी की। टकराव को देख पुलिस द्वारा छात्रों को खदेड़ा भी गया।
Rajasthan Student Union Election Results: यहां देखें नतीजे
जोधपुर, MBM इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
चंद्राशु खीरिया- अध्यक्ष
दिव्यांशु सामरिया- उपाध्यक्ष
आयुष गहलोत- जनरल सेक्रेटरी
नेहा सोनी- जूनियर जनरल सेक्रेटरी चुनी
राजस्थान मीरा गर्ल्स कॉलेज
किरण वैष्णव- अध्यक्ष
मुमुक्षा शर्मा- उपाध्यक्ष
दिशा तावड़- महासचिव
सोनू चारण- संयुक्त सचिव

सीकर कॉमर्स कॉलेज
सौरभ सिंह- अध्यक्ष
कोटा के गवर्मेंट साइंस से निर्दलीय आशीष मीणा
जेडीबी आर्ट्स से ABVP की शिवानी दुबे
कोटा के संस्कृत कॉलेज
निर्दलीय कैंडिडेट विनोद लोधा
कोटा के गवर्मेंट आर्ट्स कॉलेज
ABVP के मनीष सामरिया जीते
जोधपुर, गवर्नमेंट पीजी महाविद्यालय
ABVP के भूपेंद्र सिंह भाटी जीते
उदयपुर, मीरा गर्ल्स कॉलेज
एबीवीपी पैनल जीत गया
महारानी कॉलेज
मानसी- अध्यक्ष
कपिसा- उपाध्यक्ष
ज्योति राठौड़- महासचिव
शहनाज बानो- संयुक्त सचिव
राजस्थान कॉलेज
लक्ष्यराज चुण्डावत- अध्यक्ष
राहुल चौधरी- उपाध्यक्ष
राहुल कुमार मीणा- जनरल सेकेटरी
रोहित चौधरी- संयुक्त सचिव
पत्रकारिता यूनिवर्सिटी
हरिदेव जोशी- अध्यक्ष
सारा इस्माई- उपाध्यक्ष
प्रीती बारहट- महासचिव
नेहा शर्मा-संयुक्त सचिव
दौसा महिला कालेज
यतिका शर्मा- एनएसयूआई अध्यक्ष
फोरंती मीना- उपाध्यक्ष
ममता सैनी- महासचिव पद
मुस्कान- संयुक्त सचिव
महाराजा कॉलेज
संदीप गुर्जर- अध्यक्ष
गोविंद सिंह- उपाध्यक्ष
सार्थक- महासचिव,
अतुल शर्मा- संयुक्त सचिव
राजस्थान यूनिवर्सिटी
अभय चौधरी- अध्यक्ष
अंकित जिंदल- महासचिव
मनजीत चौहान- उपाध्यक्ष
तनु जिंदल- संयुक्त सचिव
जयपुर कॉमर्स कॉलेज
आदित्य शर्मा- अध्यक्ष
आशीष महावर- उपाध्यक्ष
विशेष चंदोलिया- महासचिव
विजय शर्मा- संयुक्त सचिव
कोटा के जेडीबी साइंस कॉलेज
NSUI की अंजली मीणा जीतीं
लॉ कॉलेज से गौरव मीणा ने जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें:
- JEE Advanced Admit Card 2022: जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास करने वालों के लिए शानदार मौका, DRDO में आने वाली हैं बंपर नौकरी