Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती ने Senior Production Executive और Production Executive(DD Kisan) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार PB की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
Prasar Bharti Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
Senior Production Executive:- किसी मान्यता प्राप्त University/Institute से Graduation; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए।
Production Executive:- किसी मान्यता प्राप्त University/Institute से Graduation; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए।
Age Limit
Senior Production Executive:- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Production Executive:- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Prasar Bharti Recruitment 2022 Vacancy Details
Posts | Seats |
Senior Production Executive | 6 |
Production Executive | 3 |
Pay Scale
Senior Production Executive:- इस पद पर चयनित होने के बाद 50,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह सैलरी होगी।
Production Executive:- इस पद पर चयनित होने के बाद 35,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी होगी।

Prasar Bharti Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन
- चरण 1- सबसे पहले, सभी उम्मीदवार PB की आधिकारिक वेबसाइट applications.prasarbharati.org पर जाएं।
- चरण 2- अब “Job Notification” लिंक पर क्लिक करें। ।
- चरण 3- उसके बाद Online Registration करें और इसे सबमिट करें।।
- चरण 4- अब Photograph, Signature और Educational Documents अपलोड करें।
- चरण 5- आवेदन पत्र में सभी जानकारी सावधानी से भरें।
- चरण 6- अंत में, भविषअय के लिए आवेदन पत्र का Printout निकलवा लें।
NOTE:- उम्मीदवार पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर प्रसार भारती वेब लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Notification For Senior Production Executive
Notification For Production Executive
यह भी पढ़ें:
UPSC 2021: UPSC ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स
UPSC ESE Result: UPSC ने जारी की ESE 2020 की Reserve List